Indian Air Force Recruitment for Agniveer Vayu Musician Positions Announced अग्निवीर वायु म्यूजिशियन के लिए आवेदन आमंत्रित, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsIndian Air Force Recruitment for Agniveer Vayu Musician Positions Announced

अग्निवीर वायु म्यूजिशियन के लिए आवेदन आमंत्रित

इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु (म्यूजिशियन) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 21 अप्रैल से 11 मई 2025 तक चलेगी। उम्मीदवारों को संगीत में दक्षता और मान्यता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 22 April 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
अग्निवीर वायु म्यूजिशियन के लिए आवेदन आमंत्रित

गढ़वा, प्रतिनिधि। इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु (म्यूजिशियन)के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 21 अप्रैल से 11 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उसके लिए उम्मीदवार को इंडियन एयर फोर्स की ऑफिसियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह जानकारी जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गई। बताया गया कि आवेदन के बाद केवल रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को ही प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। उसे लेकर रैली स्थान पर पहुंचना होगा। रैली का आयोजन 10 जून से 18 जून के बीच 2 एएससी ℅ रेस कोर्स कैंप, एयरफोर्स स्टेशन नई दिल्ली और 7 एएससी, नंबर एक कुब्बोन रोड, बेंगलुरु में किया जायेगा। इन पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो अविवाहित हैं और उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं की परीक्षा में सफलता पायी हो। उम्मीदवारों को म्यूजिक की समझ होनी चाहिए। उम्मीदवारों को टेम्पो, पिच और गायन में सटीकता के साथ संगीत में दक्षता होनी चाहिए। उसी के साथ उम्मीदवारों को वाद्य यंत्र का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए साथ ही उम्मीदवारों को फ्लूटयनी बांसुरी/पिकोलो, ओबो, शहनाई की समझ होनी चाहिए। उसके लिए उन्हें संगीत अनुभव प्रमाणपत्र के रूप में किसी मान्यता प्राप्त संगीत संस्थान जैसे टीसीएल या आरएसएम, केएम म्यूजिक कंजर्वेटरी, बैंगलोर स्कूल ऑफ म्यूजिक, टीएसएम, जीएमआई, बर्कली स्कूल ऑफ म्यूजिक से किसी एक वाद्ययंत्र में ग्रेड 5वीं या समकक्ष या उससे ऊपर या नहीं तो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदुस्तानी और कर्नाटक शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवारों के लिए संगीत के क्षेत्र में डिप्लोमा या समकक्ष या विभिन्न कार्यक्रमों में प्रदान किए गए भागीदारी प्रमाण पत्र/पुरस्कार, इनमें से किसी एक चीज में उन्हें अनुभव होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।