UP Board High School and Intermediate Exam Results Expected by End of April इसी महीने जारी हो सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsUP Board High School and Intermediate Exam Results Expected by End of April

इसी महीने जारी हो सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट

Bagpat News - यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकता है। 28128 परीक्षार्थियों को परिणाम का इंतजार है। परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हुई थी, जिसमें बागपत जनपद में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 22 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
इसी महीने जारी हो सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकता है। यूपी बोर्ड परिणाम जारी करने की तैयारियों में जुटा है। वहीं, जनपद के 28128 परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम का इंतजार है। उनका कहना है कि परिणाम आने के बाद वे भविष्य की तैयारियों में जुट जाएंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हुई थी। बागपत जनपद में परीक्षा के लिए 37 केंद्र बनाए गए थे। जिन पर 28128 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। हाईस्कूल की परीक्षा में 13,549 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 14,578 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद बागपत और खेकड़ा के केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ था। मूल्यांकन के बाद परीक्षकों ने विषय वार अंक पोर्टल पर अपलोड कर दिए थे। अब परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। उनका कहना है कि परीक्षा परिणाम आने के बाद वे भविष्य की तैयारियों में जुट जाएंगे। वहीं, विभागीय अधिकारियों की मानें, 25 या 26 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित हो सकता है। बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारियों में जुटा है। डीआईओएस डीके सक्सेना का कहना है कि परीक्षा परिणाम की अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं हुई है। जैसे ही तिथि निर्धारित होगी, परीक्षार्थियों को अवगत करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।