बाइक-टेम्पो टक्कर में आठ लोग घायल
गढ़वा के रंका मार्ग एनएच 343 पर सोमवार को मोटरसाइकिल और टेम्पो की टक्कर में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना शादी समारोह के बाद घर लौटते समय...

गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा- रंका मार्ग एनएच 343 पर सोमवार को मोटरसाइकिल व टेम्पो के टक्कर आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में टेम्पो चालक गढ़वा थाना क्षेत्र के भदूमा गांव निवासी रामसागर उरांव का पुत्र वीरेंद्र उरांव, रमना थाना क्षेत्र के कोरगा गांव निवासी प्रमोद कुमार का पुत्र शिक्षानंद कुमार, राम प्रसाद राम का पुत्र राम लखन राम व उसकी पत्नी कलावती देवी, अमिताभ राम की पत्नी मधु कुमारी, पलामू जिलांतर्गत पड़वा थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी संजय राम की पत्नी राधा देवी व उसकी पुत्री शुक्रिया कुमारी, डंडई गांव निवासी श्री राम भुइयां की पत्नी मंजू देवी व मोटरसाइकिल सवार मेराल थाना क्षेत्र के दुलदुलवा गांव निवासी विश्वेश्वर चंद्रवंशी का पुत्र आदित्य चंद्रवंशी शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में राम लखन राम ने बताया कि उक्त सभी लोग महुलिया गांव निवासी लालजी भुइयां के घर अपने रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। शादी समारोह समाप्त होने के बाद सभी लोग महुलिया मोड़ पर भदूमा गांव की ओर से आ रही टेम्पो को पकड़ कर अपने घर जाने के लिए निकले थे। उसी क्रम में विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल सवार आदित्य चंद्रवंशी की भदूमा मोड़ के पास टेम्पो से टक्कर हो गई। घटना में टेम्पो सवार सहित बाइक चालक भी घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।