शादी में गया परिवार, चोरों ने ताले तोडकर नगदी-जेवर उडाये
Bagpat News - छपरौली थाना क्षेत्र के हलालपुर गांव में चोरों ने एक मकान से ढाई लाख की नगदी और लाखों का सामान चुरा लिया। सीसीटीवी में एक युवक चोरी करते हुए कैद हुआ। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान...

छपरौली थाना क्षेत्र के हलालपुर गांव में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर ढाई लाख की नगदी समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक चोरी करते हैं कैद हो गया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया। हलालपुर गांव के रहने वाले विकास ने बताया कि वह परिवार के साथ रिश्तेदारी में शादी में गया हुआ था। इस दौरान चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़कर नगदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। अगले दिन जब वह घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। उन्होंने देखा कि चोर ने उनके मकान से ढाई लाख की नगदी रहने कीमती सामान चोरी कर लिया है । घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में गांव का एक युवक उनके घर में चोरी करते दिखाई दे रहा है । विकास ने उक्त युवक को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश की। पुलिस ने सोमवार को दबिश देकर दो आरोपी शिवम और अजय निवासी हलालपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की नगदी से 15 हजार रुपये,सोने-चांदी के जेवर बरामद किए। उधर रमाला पुलिस ने भी चोरी के आरोपी मोनीस निवासी असारा को गिरफ्तार किया। मोनीस पर आरोप हैकि उसने राजेन्द्र के घर चोरी की थी। पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान बरामद किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।