Murder Protest in Chhajlet Family Demands Arrest of Accused युवक की हत्या के विरोध में परिजनों ने कांठ रोड पर शव रखकर लगाया जाम, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMurder Protest in Chhajlet Family Demands Arrest of Accused

युवक की हत्या के विरोध में परिजनों ने कांठ रोड पर शव रखकर लगाया जाम

Moradabad News - मुरादाबाद। छजलैट में युवक की हत्या के विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों का गुस्सा भड़क गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने कांठ र

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 22 April 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
युवक की हत्या के विरोध में परिजनों ने कांठ रोड पर शव रखकर लगाया जाम

छजलैट में युवक की हत्या के विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों का गुस्सा भड़क गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने कांठ रोड काजीपुरा मोड़ के पास एक निजी अस्पताल के सामने शव रखकर जाम लगा दिया। जाम लगने से कांठ रोड पर जाने वाले मार्ग पर यातायात व्यवस्था बाधित हो गया। जाम लगाने की सूचना पर कई थानों की पुलिस के साथ एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी खुद परिजनों को मनाने जुटे रहे, लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ है। पुलिस जाम खुलवाने के प्रयास करती रही।

बताते चले कि सोमवार को सीविल लाइन के काजीपुरा निवासी भाजपा पार्षद कृपाल सिंह के भतीजे निखिल पाल(19) को छजलैट के गांव कुचावली निवासी यश बहाने से3 बुलाया था। वहाँ पीट पीटकर निखिल की हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने यश चौधरी, उसके पिता अजीत, मां, चाचा अनिल समेत, चाची समेत 8 नामजद और 2-3 अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया है।

गलियों से गुजरे वाहन, समय घर नहीं पहुंच पाए बच्चे

मुरादाबाद। जाम से यातायात इस कद्र बाधित हुआ कि लोग गलियों के बीच से इधर-उधर निकलते हुए नजर। स्कूलों में छुट्टी का समय होने से स्कूल बसें भी जाम फंसी रहीं। बच्चे समय पर घर नहीं पहुंचे तो स्कूलों में अभिभावकों के फोन आने लगे₹। स्कूल संचालकों ने अभिभावकों को स्थिति से अवगत करा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।