BSEB Bihar Board 10th Compartmental Admit Card 2025: बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंल एडमिट कार्ड जारी,यहां से करें डाउनलोड
- BSEB Bihar Board 10th Compartmental Admit Card 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने 10वीं कक्षा की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

BSEB Bihar Board 10th Compartmental Admit Card 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने 10वीं कक्षा की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड bsebonline.com व secondary.biharboardonline.com पर जारी किया गया है। बोर्ड ने कहा है कि स्कूल के प्रधान एडमिट कार्ड डाउनलोड कर हस्ताक्षर व मुहर लगाकर स्टूडेंट्स को वितरित करेंगे। मैट्रिक कंपार्टमेंल सह विशेष परीक्षा 2 मई से 7 मई तक होगी। दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 तक और दूसरी पाली की परीक्षा 2 से 5:15 बजे तक चलेगी। इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 14 और 15 मई को होगी।
बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 डेटशीट
2 मई
पहली पाली - भाषा पेपर (हिंदी, बंगाली, उर्दू, मैथिली)
दूसरी पाली- भारतीय भाषा पेपर (संस्कृत, हिंदी, अरबी, फ़ारसी, भोजपुरी)
3 मई
पहली पाली - विज्ञान
दूसरी पाली- सामाजिक ज्ञान
5 मई
पहली पाली- गणित
दूसरी पाली- इंग्लिश
7 मई
पहली पाली - ऑप्शनल विषय
दूसरी पाली- प्रोफेशनल ऑप्शनल विषय