साल 2050 में कैसा दिखेगा आपका चेहरा? बस एक फोटो से पता कर सकता है AI
सोशल मीडिया पर ढेरों यूजर्स अपने बुढ़ापे की फोटो शेयर कर रहे हैं और दिखा रहे हैं कि उनका चेहरा साल 2050 में कैसा दिखेगा। ऐसा आसानी से Aging AI टूल्स की मदद से दिया जा सकता है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ट्रेंड वायरल हो रहा है जिसमें लोग अपने भविष्य के चेहरे की झलक देख रहे हैं, और ऐसा मुमकिन हो रहा है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से। आप सोच भी नहीं सकते कि बस एक नॉर्मल सी फोटो यूज करते हुए AI अंदाजा लगा लेता है कि आप 25 या 30 साल बाद कैसे दिखेंगे।
नई टेक्नोलॉजी को ‘एजिंग AI’ कहा जाता है। इसमें AI मॉडल आपकी मौजूदा फोटो को स्कैन करता है, उसमें छुपे हुए facial features जैसे स्किन की बनावट, आंखों के कोने, माथे की रेखाएं, मुस्कान की लाइनें और हड्डियों की संरचना को डिटेक्ट करता है। इसके बाद वह मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म का यूज करके अनुमान लगाता है कि इन फीचर्स में समय के साथ क्या-क्या बदलाव आ सकते हैं।
उदाहरण के लिए, जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, त्वचा थोड़ी ढीली होती है, बालों में सफेदी आती है और चेहरे पर उम्र की झलक नजर आने लगती है। AI इन्हीं संभावित बदलावों की डिजिटल इमेजिंग करके भविष्य का चेहरा बनाता है।
चुनिंदा टूल्स की मदद ले सकते हैं आप
भारत में इस फीचर का काफी तेजी से ट्रेंड बनना शुरू हो गया है, खासकर युवा इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सऐप स्टेटस पर लोग अपने ‘2050 वाले चेहरे’ दिखा रहे हैं। ऐसा करने के लिए यूजर्स FaceApp, AgingBooth और Remini जैसे टूल्स की मदद ले सकते हैं। ये टूल्स ऐप और वेबसाइट के तौर पर Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं और इन्हें यूज करना बेहद आसान है।
आपको इन ऐप्स में अपना फोटो अपलोड करना होता है और कुछ वक्त में ही आपको रिजल्ट्स मिल जाते हैं। चुनिंदा ऐप्स पेड हैं और बाकी फ्री में एडवर्टाइमेंट दिखाकर रिजल्ट्स दे सकते हैं। हालांकि, इस दौरान ध्यान रखें कि केवल भरोसेमंद ऐप्स ही यूज करें क्योंकि अनजान प्लेटफॉर्म्स आपके फेशियल डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।