12GB तक की रैम वाले 5G स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट, 10500 रुपये से कम हुई कीमत amazon deal offering rupees 2000 coupon discount on realme narzo n65 5g, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon deal offering rupees 2000 coupon discount on realme narzo n65 5g

12GB तक की रैम वाले 5G स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट, 10500 रुपये से कम हुई कीमत

12जीबी तक की रैम (6जीबी रियल + 6जीबी वर्चुअल) वाला रियलमी नारजो N65 5G अमेजन पर तगड़ी डील में मिल रहा है। आप इस फोन को 2 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर तगड़ा कैशबैक और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
12GB तक की रैम वाले 5G स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट, 10500 रुपये से कम हुई कीमत

12 हजार रुपये से कम में तगड़े फीचर वाला 5G तलाश रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अमेजन की शानदार डील में Realme Narzo N65 5G बंपर ऑफर में मिल रहा है। फोन के 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,498 रुपये है। ऑफर में यह फोन 2 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इस डिस्काउंट के साथ यह फोन मात्र 10498 रुपये में आपका हो सकता है। फोन पर 1 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यह फोन 374 रुपये तक के कैशबैक के साथ भी आपका हो सकता है।

एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 11,700 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। रियलमी का यह फोन 12जीबी तक की रैम (6जीबी रियल+6जीबी वर्चुअल) और 50 मेगापिक्सल के एआई कैमरा जैसे कई धांसू फीचर्स से लैस है।

रियलमी नारजो N65 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 1604 x 720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 625 निट्स का है। फोन 12जीबी तक की रैम (6जीबी रियल + 6जीबी वर्चुअल) और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:6300mAh की बैटरी और 80W की चार्जिंग वाला नया फोन, मिलेगी 16GB तक की रैम

सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड realme UI 5.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।