अब भारत में बनेंगे Google Pixel स्मार्टफोन्स, सारी दुनिया में होगी सेल; कीमत पर पड़ेगा असर? Google Pixel smartphones will be manufactured in India and exported to USA soon, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Google Pixel smartphones will be manufactured in India and exported to USA soon

अब भारत में बनेंगे Google Pixel स्मार्टफोन्स, सारी दुनिया में होगी सेल; कीमत पर पड़ेगा असर?

गूगल पिक्सल स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग भारत में तेजी से शुरू होने वाली है। सामने आया है कि गूगल भारत में मैन्युफैक्चर होने वाले स्मार्टफोन्स अमेरिका एक्सपोर्ट करेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
अब भारत में बनेंगे Google Pixel स्मार्टफोन्स, सारी दुनिया में होगी सेल; कीमत पर पड़ेगा असर?

दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Google भारत को अपना अगला बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी लोकप्रिय Pixel स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग को वियतनाम से भारत में शिफ्ट करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet ने इस दिशा में अपने प्रमुख सप्लायर्स के साथ बातचीत शुरू कर दी है और मैन्युफैक्चरिंग स्केल को बढ़ाने की तैयारी में है।

मीडिया रिपोर्ट में इस मामले से जुड़े दो लोगों के हवाले से बताया गया है कि Alphabet ने हाल ही में फॉक्सकॉन और एक अन्य कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के साथ इस बदलाव पर चर्चा की थी। इस बातचीत में केवल मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस ही नहीं, बल्कि स्मार्टफोन के जरूरी कंपोनेंट्स जैसे फिंगरप्रिंट स्कैनर, बैटरी और चार्जर को भारत से ही सोर्स करने पर भी जोर दिया गया है। इससे लोकल सप्लाई चेन को बढ़ावा मिलेगा और इम्पोर्ट पर निर्भरता घटेगी।

ये भी पढ़ें:बेस्ट कैमरा फोन पर बेस्ट डील! 12 हजार रुपये की छूट पर खरीद लो Google Pixel

भारत में पहले से हो रही मैन्युफैक्चरिंग

गौरतलब है कि भारत में पहले से Pixel स्मार्टफोन्स की सीमित मात्रा में मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है। मौजूदा समय में लगभग 45,000 यूनिट्स प्रति माह भारत में तैयार की जाती हैं, जिनमें से अधिकांश की बिक्री घरेलू बाजार में होती है। कंपनी ने पिछले साल Pixel 8 की लॉन्चिंग के साथ भारत में निर्माण प्रक्रिया की शुरुआत की थी। अब यह स्पष्ट हो रहा है कि गूगल की योजना पहले से भारत में निर्माण को विस्तार देने की थी।

इस बदलाव के पीछे एक अहम कारण अमेरिका द्वारा चीन से इंपोर्टेड इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर बढ़ाया गया टैरिफ भी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नई नीति के तहत चीन से आयात होने वाले सामानों पर 145 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाया गया है। वहीं, भारत पर यह शुल्क मात्र 26 प्रतिशत और वियतनाम पर 46 प्रतिशत है। चीन को छोड़कर अधिकांश अन्य देशों पर लगाए गए टैरिफ को तीन महीने के लिए स्थगित किया गया है। ऐसे में भारत गूगल और एपल जैसी कंपनियों के लिए एक आकर्षक विकल्प के रूप में उभर रहा है।

 

ये भी पढ़ें:₹7000 से कम में बेस्ट स्मार्टफोन डील, Realme का यह मॉडल हो गया बेहद सस्ता

ऐपल भी भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार कर रही है। हाल ही में एपल ने लाखों आईफोन भारत से अमेरिका भेजे हैं। गूगल की भी योजना यही है कि भारत में बने Pixel स्मार्टफोन्स को अमेरिका सहित अन्य बाजारों में एक्सपोर्ट किया जाए। इससे न केवल भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को मजबूती मिलेगी, बल्कि देश की ग्लोबल सप्लाई चेन में हिस्सेदारी भी बढ़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।