गर्मियों से पहले लॉन्च हुए 6 नए एयर कंडिशनर्स, कंज्यूमर ब्रैंड Elista लाया नया AC लाइनअप
टेक ब्रैंड Elista की ओर से भारतीय मार्केट में छह नए AC मॉडल्स लॉन्च किए गए हैं। इनके साथ यूजर्स को बेहतरीन कूलिंग का फायदा मिलेगा और गर्मी से राहत मिल जाएगी।

भारत में बढ़ती गर्मी और ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए Elista ने अपने होम अप्लायंस सेगमेंट का विस्तार करते हुए छह नए एयर कंडीशनर लॉन्च किए हैं। ये सभी मॉडल EL-SAC सीरीज के तहत पेश किए गए हैं, जिन्हें खासतौर पर गर्म मौसम को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस नई रेंज में फिक्स्ड स्पीड और इन्वर्टर, दोनों तरह के विकल्प शामिल हैं। EL-SAC सीरीज के AC यूनिट्स को तेज गर्मी में भी प्रभावी कूलिंग देने के लिए विकसित किया गया है।
नई EL-SAC सीरीज में आने वाले एसी मॉडल्स की कीमतें अलग-अलग हैं। EL-SAC18-3FSBNC की कीमत 52,990 रुपये है, जबकि EL-SAC24-3INVBP मॉडल 65,900 रुपये में उपलब्ध है। EL-SAC18-5INVBP5 की कीमत 57,000 रुपये, EL-SAC18-3INBNC की कीमत 49,990 रुपये, और EL-SAC18-3INVBP48 की कीमत 47,990 रुपये रखी गई है। सबसे किफायती मॉडल EL-SAC12-3INVBPN है, जिसकी कीमत 44,490 रुपये है। ब्रांड इन्वर्टर मॉडल्स पर 10 साल की कंप्रेसर वारंटी देता है, जबकि फिक्स्ड स्पीड विकल्पों पर 5 साल की वारंटी उपलब्ध है।
Elista EL-SAC एयर कंडीशनर्स के फीचर्स
Elista की यह सीरीज कई क्षमताओं और तकनीकी सुविधाओं से लैस है। EL-SAC18-3FSBNC एक 1.5 टन की फिक्स्ड स्पीड यूनिट है, जबकि EL-SAC24-3INVBP दो टन का इन्वर्टर मॉडल है। EL-SAC18-5INVBP5 5-स्टार एनर्जी रेटिंग वाला 1.5 टन का इन्वर्टर एसी है, जो इस लाइनअप का सबसे उन्नत मॉडल माना जा रहा है। यह एसी भारत की चरम गर्मियों में भी, जहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, ठंडी हवा प्रदान करने में सक्षम है। इसकी एनर्जी एफिशिएंसी भी इसे एक स्मार्ट घरेलू विकल्प बनाती है।
Elista EL-SAC एयर कंडीशनर लंबी अवधि के उपयोग के लिए बनाए गए हैं। इनमें शुद्ध कॉपर कंडेनसर का उपयोग किया गया है जो बेहतर हीट एक्सचेंज के साथ-साथ जंग से भी सुरक्षा देता है। इन एसी में हेल्थमैक्स टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है, जो 3-इन-1 एंटी-वायरस एचडी फिल्टर के साथ आता है। साथ ही, इनमें हिडन एलईडी डिस्प्ले, स्लीप मोड, शांत ऑपरेशन, ओवरलोड प्रोटेक्शन, इनबिल्ट इलेक्ट्रिकल बॉक्स और सेल्फ डायग्नोस्टिक सिस्टम जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं। कंपनी ने इन्वर्टर मॉडल्स पर 10 साल और फिक्स्ड स्पीड वेरिएंट्स पर 5 साल की कंप्रेसर वारंटी देने की घोषणा की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।