₹199 की कीमत में आए शानदार इयरफोन्स, नेकबैंड मात्र ₹549 का, बड्स भी सस्ते, ₹899 में स्पीकर Lyne Originals Rolls Out Next Gen Audio Accessories Blending Power Performance and Portability, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Lyne Originals Rolls Out Next Gen Audio Accessories Blending Power Performance and Portability

₹199 की कीमत में आए शानदार इयरफोन्स, नेकबैंड मात्र ₹549 का, बड्स भी सस्ते, ₹899 में स्पीकर

Lyne Originals ने अपने चार नए प्रोडक्ट्स - रोवर 49 नेकबैंड, कूलपॉड्स 3 प्रो TWS, जूकबॉक्स 6 Pro स्पीकर और फोटॉन 34 वायर्ड इयरफोन्स को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। इनकी कीमत 199 रुपये से शुरू हो रही है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on
₹199 की कीमत में आए शानदार इयरफोन्स, नेकबैंड मात्र ₹549 का, बड्स भी सस्ते, ₹899 में स्पीकर

Lyne Originals ने अपने चार नए प्रोडक्ट्स - Rover 49 नेकबैंड, CoolPods 3 Pro TWS, JukeBox 6 Pro स्पीकर और Photon 34 वायर्ड इयरफोन्स को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी के नए प्रोडक्ट बेहद किफायती प्राइसटैग के साथ आते हैं। रोवर 49 नेकबैंड की कीमत 549 रुपये, जूकबॉक्स 6 प्रो स्पीकर की कीमत 899 रुपये और कूलपॉड्स 3 प्रो TWS की कीमत 1049 रुपये है। वहीं, फोटॉन 34 वायर्ड वायर्ड इयरफोन्स की कीमत मात्र 199 रुपये है।

रोवर 49 नेकबैंड

कंपनी के इस नेकबैंड को ड्यूरेबिलिटी और लंबा प्लेबैक ऑफर करने के लिए डिजाइन किया है। इसमें दी गई बैटरी काफी पावरफुल है। यह 60 घंटे तक का प्लेबैक ऑफर करता है। इसका स्टैंडबाय टाइम 1600 घंटे तक का है। दमदार साउंड के लिए इसमें 10.2mm के स्पीकर ड्राइवर दिए गए हैं। यह बेहद शानदार साउंड क्वॉलिटी ऑफर करते हैं। नेकबैंड में कंपनी ENC भी ऑफर कर रही है। चार्जिंग के लिए नेकबैंड में यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है।

कूलपॉड्स 3 प्रो TWS

कंपनी इन बड्स में दमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए 12mm के स्पीकर दे रही है। इसमें आपको ANC और ENC के साथ क्वॉड सिलिकॉन माइक सेटअप देखने को मिलेगा। इन बड्स की बैटरी लाइफ 40 घंटे तक की है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ वर्जन 5.4 दिया गया है। फास्ट चार्जिंग के लिए केस में टाइप-C फास्ट चार्जिंग दी गई है।

Photo: Fonearena

जूकबॉक्स 6 प्रो

कंपनी का यह स्पीकर 10 वॉट के साउंड आउटपुट के साथ आता है। इसमें आपको 6 घंटे का म्यूजिक प्लेटाइम मिलेगा। यह स्पीकर उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जो दमदार साउंड के साथ पोर्टेबिलिटी भी चाहते हैं। इसमें इन-बिल्ट मोबाइल फोन होल्डर भी दिया गया है। यह स्पीकर यूएसबी, AUX और TF कार्ड स्लॉट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इसमें ब्लूटूथ 5.3 दे रही है।

ये भी पढ़ें:12GB तक की रैम वाले 5G फोन पर भारी डिस्काउंट, 10500 रुपये से कम हुई कीमत

फोटॉन 34 वायर्ड इयरफोन्स

ये इयरफोन्स टाइप-C कनेक्टर के साथ आते हैं। इनमें 10mm के ड्राइवर यूनिट दिए गए हैं। इयरफोन्स के कॉर्ड की लंबाई 1.2 मीटर है। इसे डाइनैमिक बेस के लिए ट्यून किया गया है। यह कॉलिंग का भी शानदार एक्सपीरियंस ऑफर करता है। बताते चलें कि कंपनी के ये प्रोडक्ट ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स और लीडिंग मोबाइल ऐक्सेसरी शॉप पर सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।