Gold Prices Surge Amid US-China Trade War Affecting Jewelry Market सोना मंहगा होने से साहलग में भी सराफा बाजार बेजार, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsGold Prices Surge Amid US-China Trade War Affecting Jewelry Market

सोना मंहगा होने से साहलग में भी सराफा बाजार बेजार

Agra News - सोने की बढ़ती कीमतों से सराफा बाजार में गिरावट आई है। अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वार के कारण मध्यम वर्गीय कारोबारियों पर बुरा असर पड़ा है। अक्षय तृतिया पर भी खरीददारी कम हुई है, और लोग सीमित बजट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 22 April 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
सोना मंहगा होने से साहलग में भी सराफा बाजार बेजार

सोने की लगातार बढ़ती कीमतों से सहालग के समय में भी सराफा बाजार बेजार नजर आ रहा है। सराफा कारोबारी सोने के दामों में बढ़ोत्तरी की वजह से अमरीका व चीन के बीच ट्रेड वार को मान रहे हैं, जिसका सबसे बुरा असर मध्यम वर्गीय सराफा कारोबारियों पर पड़ रहा है। अमरीका द्वारा टैरिफ में वृद्धि की वजह से शेयर बाजार में गिरावट है। निवेशक शेयर बाजार से धनराशि निकालकर सोना खरीद रहे हैं। अक्षय तृतिया पर भी सोने की बढ़ती कीमतों का असर साफ दिख रहा है। जिन घरों में विवाह समारोह हैं। वह भी सोने व चांदी के आभूषण खरीद में कटौती कर रहे हैं। मंगलवार को सराफा कारोबारी योगेश चंद्र गौड़ ने कहा कि सोना की कीमतों में वृद्धि की असली वजह अमीरका के द्वारा बढ़ाए गए टैरिफ व शेयर बाजार में गिरावट है। शेयर बाजार से लोग धनराशि निकालकर सोना खरीद रहे हैं। दुनियों के बाजार में अस्थिरता के बाद लोग सोना खरीदने को सुरक्षित समझ रहे हैं। केंद्रीय बैंक भी सोने की खरीद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सोने की कीमतों में इसी तरह वृद्धि जारी रही तो सराफा बाजार के कारोबारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। बाजार में ग्राहक नदारद दिख रहे हैं। सराफा बाजार में इस समय 60 प्रतिशत से अधिक बिक्री गिरी है। सराफा कारोबारी अखिलेश अग्रवाल ने कहा कि अमरीका व चीन के बीच ट्रेड बार जारी रहा तो सोना और अधिक मंहगा होगा,जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा। सोना लोगों की खरीद क्षमता से बाहर हो जाएगा।

- सोना मंहगा होने की वजह से सराफा बाजार बेजार है। सराफा की दुकानों पर गत वर्षों की अपेक्षा 20 प्रतिशत ही कारोबार रह गया है। रोजमर्रा में सोना खरीदने वाले भी अब खरीददारी के लिए नहीं आ रहे हैं। जिन घरों में विवाह समारोह हैं। वह भी कम बजट में ही सोना खरीदकर काम चला रहे हैं।

दीपक गुप्ता सराफ

- अमरीका व चीन के बीच ट्रेड बार सोना मंहगा होने की बड़ी बजह है। यह ट्रेड बार जारी रहा तो सोना और अधिक मंहगा होगा। जिससे सबसे ज्यादा परेशानी सराफा कारोबारियों को होगी। मध्यम वर्गीय सराफा दुकानदार सबसे अधिक प्रभावित होंगे। साहलग के समय भी बाजार में खरीददारी में कमी आई है।

योगेश चंद्र गौड़, सराफा कारोबारी

- अमरीका के द्वारा टैरिफ बढ़ाने जाने के बाद शेयर बाजार में उथल-पुथल सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी की बजह हैं। अक्षय तृतिया पर भी सोने की बिक्री कम ही होगी। जिन घरों में विवाह हैं। वह भी जरूरत के ही आभूषण खरीद रहे हैं। सराफा बाजार सोने की कीमतें बढ़ने से परेशानी झेल रहा है।

अखिलेश अग्रवाल, सराफा कारोबारी

- सोना मंहगा होने के कारण सराफा बाजार में दुकानों पर ग्रहक नदारद हैं। सोने की कीमतें इसी तरह बढ़ीं तो सराफा कारोबार बुरी तरह प्रभावित होगा। साहलग में जो ग्राहक आ रहे हैं। वह जरूरत के ही आभूषण खरीद रहे हैं। सरकार को सोने की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने होंगे।

अनुरूद्ध पल्तानी, सराफा कारोबारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।