टेलीफोटो कैमरा वाला फोन खरीदने में ही समझदारी, इसलिए होती है जबरदस्त फोटोग्राफी here is why you should buy smartphone with telephoto sensor for better photography experience, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़here is why you should buy smartphone with telephoto sensor for better photography experience

टेलीफोटो कैमरा वाला फोन खरीदने में ही समझदारी, इसलिए होती है जबरदस्त फोटोग्राफी

अगर आप मोबाइल फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो ऐसे कैमरा वाले फोन खरीदने में समझदारी है, जिनके सेटअप में टेलीफोटो सेंसर भी शामिल हो। आइए बताएं कि यह सेंसर क्यों महत्वपूर्ण है और इसकी जरूरत क्यों पड़ती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
टेलीफोटो कैमरा वाला फोन खरीदने में ही समझदारी, इसलिए होती है जबरदस्त फोटोग्राफी

पावरफुल कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ऐसे डिवाइसेज का चुनाव करना बेहतर रहेगा, जिनके सेटअप में टेलीफोटो सेंसर शामिल है। कई यूजर्स इस बात पर गौर नहीं करते कि उनके डिवाइस के कैमरा सेटअप में कौन-कौन से सेंसर्स है। टेलीफोटो लेंस डिवाइस की फोटोग्राफी क्षमता को कहीं बेहतर बना देते हैं और सिनेमैटिक फोटोग्राफी के अलावा बेहतरीन जूम भी ऑफर करते हैं। आइए आपको बताते हैं कि टेलीफोटो लेंस क्या है और कैसे काम करता है।

टेलीफोटो लेंस एक ऐसा कैमरा लेंस होता है जिसकी फोकल लेंथ सामान्य लेंसेज की तुलना में कहीं ज्यादा होती है। आमतौर पर जब हम दूर की चीजों को कैमरे में कैप्चर करना चाहते हैं, तो हमें जूम-इन करना पड़ता है। ऐसे में टेलीफोटो लेंस काम आता है क्योंकि इसकी मदद से दूर खड़े व्यक्ति या सबजेक्ट की फोटो ऐसे ली जा सकती है जैसे वह बिल्कुल पास हो। यह लेंस खासतौर पर उन फोटोग्राफर्स के लिए परफेक्ट होता है, जो दूर की चीजों की फोटोज क्लिक करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन सबसे सस्ते में, 9499 रुपये में 64MP कैमरा वाला 5G मॉडल

इसमें मिलता है खास कंप्रेशन इफेक्ट

टेलीफोटो लेंस का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि यह ‘कंप्रेशन इफेक्ट’ देता है। इसका मतलब है कि लेंस सब्जेक्ट और बैकग्राउंड के बीच की दूरी को कम करके दिखाता है, जिससे बैकग्राउंड सब्जेक्ट के और पास लगता है। इससे फोटो में डेप्थ आती है और वह काफी प्रोफेशनल और सिनेमैटिक लगती है। इसके अलावा टेलीफोटो लेंस सब्जेक्ट के डिटेल्स को बहुत अच्छे से कैप्चर करता है।

उदाहरण के लिए, अगर आप किसी जानवर की फोटो दूर से ले रहे हैं और आप उसके बालों की बनावट, आंखों की गहराई या त्वचा की बारीकियों को दिखाना चाहते हैं, तो टेलीफोटो लेंस इसमें शानदार काम करता है। इसमें तस्वीरों में कोई डिस्टॉर्शन नहीं आता क्योंकि यह सब्जेक्ट को नेचुरल शेप में दिखाता है, जबकि वाइड-एंगल लेंस अक्सर किनारों को थोड़ा खींच देता है।

ये भी पढ़ें:इसी महीने आ रहा है Oppo का धांसू फोन, मिलेगी 6000mAh बैटरी

मिडरेंज फोन्स में भी मिलने लगा सेंसर

आजकल मिडरेंज स्मार्टफोन में भी टेलीफोटो लेंस शामिल किए जा रहे हैं, खासकर प्रीमियम और मिड-रेंज फोन में इनका फायदा मिलता है। इससे यूजर्स बिना क्वॉलिटी लॉस जूम करके फोटो ले सकते हैं, यानी डिजिटल जूम की तुलना में टेलीफोटो लेंस ज्यादा क्लियर और शार्प इमेज देता है। कई स्मार्टफोन तो मल्टीपल टेलीफोटो लेंस के साथ आते हैं, जिससे 2x, 3x या यहां तक कि 10x तक ऑप्टिकल जूम मिल सकता है।

हालांकि, टेलीफोटो लेंस का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। इसकी फोकल लेंथ ज्यादा होने के कारण कैमरा थोड़ा हिल भी जाए तो फोटो ब्लर हो सकती है, इसलिए ट्राइपॉड यूज करना बेहतर होता है। साथ ही इसकी कीमत और साइज भी सामान्य लेंस से थोड़ा ज्यादा होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।