इसी महीने आ रहा है Oppo का धांसू फोन, मिलेगी 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा भी
ओप्पो भारतीय मार्केट में 50MP कैमरा वाला नया फोन Oppo A5 Pro 5G इसी महीने पेश कर सकता है। संकेत मिले हैं कि नए डिवाइस में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000mAh बैटरी दी जाएगी।

चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो अपने नए स्मार्टफोन Oppo A5 Pro 5G को भारतीय मार्केट में पेश करने जा रहा है। फोन को सबसे पहले पिछले साल के आखिर में चीन में लॉन्च किया गया था और अब इसके भारतीय वर्जन की लॉन्चिंग के संकेत मिले हैं। कंपनी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Oppo A5 Pro 5G इस अप्रैल के आखिर में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही फोन के डिजाइन की एक लाइव इमेज भी सामने आई है।
91mobiles ने टिप्स्टर योगेश बरार के हवाले से बताया कि Oppo A5 Pro 5G को इस महीने के आखिर में भारत में लॉन्च किया जाएगा। चीन में आए मॉडल की तुलना में भारतीय वर्जन में डिजाइन का थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जहां चीनी वर्जन में रियर साइड पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल था, वहीं भारतीय वर्जन में स्क्वायर यानी चौकोर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत के लिए यह स्मार्टफोन एक यूनीक लुक और यूजर एक्सपीरियंस के साथ आएगा।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
ऐसे हैं Oppo फोन के संभावित स्पेसिफिकेशंस
Oppo A5 Pro 5G की खासियतों की बात करें तो चीन में लॉन्च हुए वर्जन में 6000mAh की बड़ी बैटरी, MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकंडरी सेंसर और 16MP का सेल्फी कैमरा भी शामिल है।
फोन को 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है, जिससे यह बैटरी सेगमेंट में अन्य ऑप्शंस को कड़ी टक्कर देता है। Oppo A5 Pro 5G की बिल्ड क्वालिटी भी चर्चा में है। इसे IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स मिली हैं, जो इसे पानी और धूल से काफी हद तक सुरक्षित बनाती हैं।
बता दें, यह फोन UK और अन्य ग्लोबल मार्केट्स में भी लॉन्च किया जा चुका है, जहां इसके स्पेसिफिकेशन्स थोड़ा अलग हैं। इसके ग्लोबल वर्जन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और 5800mAh की बैटरी दी गई है। ऐसे में यह देखना होगा कि भारत में- चाइनीज, ग्लोबल या एक नया इंडियन वर्जन, कौन-सा वेरिएंट लॉन्च होता है।
Oppo A5 Pro 5G की संभावित कीमत
चीन में लॉन्च हुए मॉडल की कीमत को देखा जाए, तो इसकी शुरुआती कीमत लगभग 23,000 रुपये थी। इसी तरह भारत में भी इसकी कीमत 20-25 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है, जो इसे मिड-रेंज सेगमेंट में बेहतरीन ऑप्शन बना देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।