बाइक से टमाटर लेकर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, पेज 3 लीड
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिताई बिगहा गांव के समीप एनएच 139 पर घटी घटना, मृतक सिमरा थाना क्षेत्र के चिल्हियावां गांव का

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिताई बिगहा के समीप एनएच 139 पर गुरुवार को बाइक से टमाटर लेकर जा रहे एक युवक की मौत सड़क हादसे में हो गई। युवक की पहचान सिमरा थाना क्षेत्र के चिल्हियांवा निवासी 45 वर्षीय अरुण मेहता के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार टमाटर लेकर वह औरंगाबाद सब्जी मंडी जा रहा था। इसी क्रम में औरंगाबाद की ओर से आ रहे स्कार्पियो से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक, स्कॉर्पियो के नीचे फंस गई। घटना के बाद आस-पास के लोगों ने घटना की जानकारी उसके परिजनों व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और वरीय अधिकारी के आने तथा मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने उन्हें समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया पर वे सुनने को तैयार नहीं थे। घटनास्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर कुटुंबा बीडीओ मनोज कुमार, सीओ चंद्र प्रकाश, देव बीडीओ अंकेशा यादव, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। सांसद अभय कुशवाहा के आने और उनके समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण जाम हटाने पर राजी हुए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर अरुण की मौत से उसके घर में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसकी पत्नी सुधा देवी रोते-रोते बेहोश हो रही हैं। उनके दो पुत्र व एक पुत्री है। बड़ा पुत्र सरोज कुमार इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। दूसरा नीतेश और पुत्री रिंपल डिप्लोमा की पढ़ाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।