उपस्थिति बनाकर स्कूल से गायब मिले शिक्षक
मुजफ्फरपुर में शिक्षकों की जांच में यह खुलासा हुआ कि कई शिक्षक स्कूल में उपस्थित होकर भी स्कूल से गायब थे। डीईओ ने कहा कि ऐसे शिक्षकों को बर्खास्त किया जाएगा। साथ ही, तीन हजार से अधिक शिक्षकों की...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। उपस्थिति बनाकर शिक्षक स्कूल से गायब मिले। गुरुवार को विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों की जांच में यह खुलासा हुआ। जांच में स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति बनाने का खेल भी खुला।
डीईओ ने कहा कि हाजिरी बनाकर स्कूल से बाहर रहनेवाले शिक्षक बर्खास्त होंगे। अगर किसी शिक्षक को आवश्यक काम आ गया है तो वे हेडमास्टर के पास लिखित सूचना देकर जाएंगे। कई स्कूलों में हेडमास्टर के भी हाजिरी बनाकर स्कूल से बाहर रहने की शिकायत मिली है। इसकी भी जांच करवाई जा रही है।
तीन हजार से अधिक शिक्षकों की नहीं बन रही ऑनलाइन उपस्थिति
जिले में तीन हजार से अधिक शिक्षक ऐसे हैं, जिनकी नियमित तौर पर ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बन रही है। इन शिक्षकों से अलग-अलग दिनों में ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बनाने को लेकर जवाब भी मांगा गया है। विभाग के स्तर पर इसकी लगातार समीक्षा की जा रही है। जिनकी लगातार ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बन रही, उनका वेतन भुगतान भी रूकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।