मुकेश अंबानी की कंपनी ने डिविडेंड का किया ऐलान, हर शेयर पर मिलेंगे इतने पैसे
- बीते वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1.8 प्रतिशत बढ़कर 316.11 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 310.63 करोड़ रुपये था।

Jio Financial q4 result: मुकेश अंबानी की फाइनेंस से जुड़ी कंपनी- जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बीते वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1.8 प्रतिशत बढ़कर 316.11 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 310.63 करोड़ रुपये था।
मार्च तिमाही में कुल आय 24 प्रतिशत बढ़कर 518 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 418 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में, कंपनी का नेट प्रॉफिट मामूली बढ़कर 1,612.59 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2023-24 में 1,604.55 करोड़ रुपये था।
डिविडेंड का ऐलान
कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इस बीच, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर की कीमत गुरुवार को 246.45 रुपये थी। यह शेयर के एक दिन पहले के मुकाबले 1.73% बढ़ोतरी को दिखाता है।
सिक्योरिटीज के एवज में कर्ज
हाल ही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी जियो फाइनेंस लिमिटेड ने सिक्योरिटीज के एवज में कर्ज देने के क्षेत्र में कदम रखा है। कंपनी के मुताबिक डीमैट खाते में रखे शेयर और म्यूचुअल फंड जैसे निवेश उत्पादों को गिरवी रखकर ग्राहक कर्ज ले सकेंगे। कंपनी का दावा है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल और सुरक्षित होगी तथा ग्राहकों को केवल 10 मिनट में ही राशि मिल जाएगी। ग्राहक जियो फाइनेंस ऐप के जरिये यह सुविधा उठा सकते हैं। इसे ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के मकसद से डिजाइन किया गया है। इसमें शेयर और म्यूचुअल फंड के एवज में कर्ज जैसी सेवाएं शामिल हैं।
कर्ज पर ब्याज की दर ग्राहक के व्यक्तिगत जोखिम प्रोफाइल के अनुरूप होंगी और यह 9.99 प्रतिशत से शुरू होंगी। ग्राहक इसके जरिये एक करोड़ रुपये तक का कर्ज ले सकते हैं, जो अधिकतम तीन साल की अवधि के लिए होगा और इसे समय से पहले चुकाने पर शुल्क नहीं लगेगा।