Penny Stock Sharanam Infraproject Trading share surges huge today 3 percent 61 paisa 61 पैसे के शेयर को खरीदने की मची लूट, 40% तक टूट चुका था भाव, अब डिविडेंड देगी कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Sharanam Infraproject Trading share surges huge today 3 percent 61 paisa

61 पैसे के शेयर को खरीदने की मची लूट, 40% तक टूट चुका था भाव, अब डिविडेंड देगी कंपनी

  • Penny Stock- स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार चौथे कारोबारी सेशन में तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 1,509 अंक चढ़ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 414 अंक की तेजी रही।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
61 पैसे के शेयर को खरीदने की मची लूट, 40% तक टूट चुका था भाव, अब डिविडेंड देगी कंपनी

Penny Stock- स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार चौथे कारोबारी सेशन में तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 1,509 अंक चढ़ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 414 अंक की तेजी रही। अमेरिका और जापान के बीच व्यापार वार्ता के सफल होने की उम्मीद के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों के घरेलू शेयर बाजार में निवेश के बाद निवेशक उत्साहित नजर आयें। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,508.91 अंक यानी 1.96 प्रतिशत उछलकर 78,000 अंक के स्तर को प्राप्त करते हुए 78,553.20 अंक पर रहा। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,572.48 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 414.45 अंक यानी 1.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,851.65 अंक पर बंद हुआ। इस बीच, शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग के शेयर (Sharanam Infraproject & Trading share price) लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में 3% चढ़कर 0.61 रुपये पर पहुंच गए थे।

क्या है डिटेल

शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड 6 मार्च को डिविडेंड पर विचार करेगा। शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड का शेयर बुधवार को बीएसई पर ₹0.59 पर बंद था। शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड के शेयर इस साल अब तक 40% से अधिक टूट गए। 1 जनवरी को 1.02 रुपये से गिर गया था। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 1.12 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 0.43 रुपये है। इसका मार्केट कैप 36.24 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:बजट में मिला था तोहफा, ओल्ड या न्यू टैक्स स्ट्रक्चर...कौन सा है आपके लिए बेहतर
ये भी पढ़ें:कल शुक्रवार का दिन फिर भी बंद रहेंगे बैंक और शेयर बाजार, क्या है वजह, समझें

शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड डिविडेंड

शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग ने डिविडेंड पर विचार करने के लिए बोर्ड की बैठक के बारे में एक्सचेंजों को सूचित किया। शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग ने सूचित किया कि कंपनी का बोर्ड मेंबर 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी के इक्विटी शेयरों पर 50% तक के डिविडेंड की सिफारिश/घोषणा पर विचार करेगा, जो शेयरधारकों की अप्रूवल के तहत है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।