Good Friday 18 April are stock market and bank remain closed check here गुड फ्राइडे के मौके पर आज बंद रहेंगे बैंक और शेयर बाजार, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Good Friday 18 April are stock market and bank remain closed check here

गुड फ्राइडे के मौके पर आज बंद रहेंगे बैंक और शेयर बाजार

Stock Market and Bank Holiday on Good Friday: आज 18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे पड़ रहा है। ऐसे में शेयर बाजार से बैंकों की छुट्टियों को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है। आइए जानते हैं आज शेयर बाजार और बैंकों में छुट्टी है या नहीं?

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 09:05 AM
share Share
Follow Us on
गुड फ्राइडे के मौके पर आज बंद रहेंगे बैंक और शेयर बाजार

Stock Market and Bank Holiday on Good Friday: पिछले सप्ताह शुक्रवार से भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। इस बीच, दलाल स्ट्रीट के निवेशक इस तेजी के दौर में अपने रिटर्न को अधिकतम करने के मूड में हैं। हालांकि, कुछ निवेशक इस बात को लेकर कंफ्यूज्ड हैं कि आज भारतीय शेयर बाजार खुला रहेगा या बंद। बता दें कि 18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे पड़ रहा है। ऐसे में बैंकों की छुट्टियों को लेकर भी लोगों में कंफ्यूजन है। आइए जानते हैं शेयर बाजार और बैंकों में छुट्टी है या नहीं?

शेयर बाजार में कारोबार होगा या नहीं?

बता दें कि 18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे के मौके पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा। इसका मतलब है कि NSE और BSE गुड फ्राइडे के अवसर पर कारोबार नहीं होगा। यानी कि कल इक्विटी, डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग एक्टिविटीज नहीं होगी। इसके अलावा, करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और एनडीएस-आरएसटी और ट्राई-पार्टी रेपो भी कल बंद रहेंगे। निवेशक BSE की आधिकारिक वेबसाइट, bseindia.com पर शेयर बाजार की छुट्टियों की 2025 लिस्ट देख सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:टाटा की कंपनी को मिला बड़ा लोन, क्या है प्लान, कहां होंगे पैसे खर्च, जानें डिटेल
ये भी पढ़ें:₹60 से कम के इस एनर्जी शेयर पर टूटे निवेशक, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर

शेयर बाजार में कब - कब रहेंगी छुट्टियां

अप्रैल 2025 में शेयर बाजार की छुट्टियां शेयर बाजार की छुट्टियों की 2025 सूची के अनुसार, अप्रैल 2025 में 3 शेयर बाजार की छुट्टियां हैं- 10 अप्रैल 2025 महावीर जयंती है, 14 अप्रैल 2025 डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती है, और 18 अप्रैल 2025 गुड फ्राइडे है। गुड फ्राइडे शेयर बाजार की छुट्टी के बाद, अगली छुट्टी 1 मई 2025 को महाराष्ट्र दिवस के लिए होगी। इसके बाद जून और जुलाई 2025 में शेयर बाजार की कोई छुट्टी नहीं होगी क्योंकि 1 मई 2025 के बाद अगली शेयर बाजार की छुट्टी 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के लिए होगी। अगस्त 2025 में, स्वतंत्रता दिवस के बाद एक और शेयर बाजार की छुट्टी होगी, जो 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी के लिए होगी। अक्टूबर 2025 में तीन शेयर बाजार की छुट्टियां पड़ेंगी - 2 अक्टूबर 2025 को महात्मा गांधी जयंती / दशहरा, 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली और 22 अक्टूबर 2025 को दिवाली बलिप्रतिपदा। इसके बाद, 2025 में दो और शेयर बाजार अवकाश पड़ेंगे- 5 नवंबर 2025 को प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव और 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस।

बैंक बंद रहेंगे या नहीं?

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के अनुसार, शुक्रवार को त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, असम, राजस्थान, जम्मू और श्रीनगर सहित कई राज्यों में कई बैंक ईसाई धार्मिक अवकाश के उपलक्ष्य में शुक्रवार को बंद रहेंगे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।