Energy company Suzlon share under 60 rupees after bag order from sunsure energy ₹60 से कम के इस एनर्जी शेयर पर टूटे निवेशक, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, रिटेल निवेशक भी फिदा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Energy company Suzlon share under 60 rupees after bag order from sunsure energy

₹60 से कम के इस एनर्जी शेयर पर टूटे निवेशक, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, रिटेल निवेशक भी फिदा

  • Energy Stock- कंपनी ने कहा कि उसे सनश्योर एनर्जी से 100.8 मेगावाट का विंड एनर्जी ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के जाठ क्षेत्र में क्रियान्वित की जाएगी। पिछले छह महीनों में कंपनी के शेयर में 25% की गिरावट आई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on
₹60 से कम के इस एनर्जी शेयर पर टूटे निवेशक, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, रिटेल निवेशक भी फिदा

Suzlon Energy Share: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर गुरुवार, 17 अप्रैल को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 3% तक चढ़कर 55.71 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी ने कहा कि उसे सनश्योर एनर्जी से 100.8 मेगावाट का विंड एनर्जी ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के जाठ क्षेत्र में क्रियान्वित की जाएगी। पिछले छह महीनों में कंपनी के शेयर में 25% की गिरावट आई है।

कंपनी ने क्या कहा?

सुजलॉन एनर्जी 48 S120 पवन टरबाइन जनरेटर की सप्लाई करेगी, जिनमें हाइब्रिड लैटिस टावर (HLT) होंगे, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता 2.1 मेगावाट होगी। कंपनी ने कहा कि यह इक्विपमेंट स्थापना की देखरेख भी करेगी और परियोजना को इम्प्लीमेंटेशन करेगी, जिसमें निर्माण और कमीशनिंग, और कमीशनिंग के बाद संचालन और रखरखाव सेवाएं प्रदान करना शामिल है। सुजलॉन समूह के सीईओ जेपी चालसानी ने कहा, "2030 तक भारत के 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म ईंधन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बड़ी कंपनियों द्वारा पवन ऊर्जा को अपनाना अनिवार्य है। तेजी से, स्वतंत्र बिजली उत्पादक (IPP) बिजली को अधिक सुलभ, सस्ती और उच्च गुणवत्ता बनाने के लिए पवन की क्षमता को पहचान रहे हैं। यह परिवर्तन न केवल हमारे ऊर्जा लक्ष्यों का समर्थन करता है, बल्कि पूरे उद्योग में सतत आर्थिक विकास और नवाचार को भी बढ़ावा देता है।"

ये भी पढ़ें:₹21 को टच कर सकता यह शेयर, एक्सपर्ट का अनुमान, कंपनी के लिए 19 अप्रैल बड़ा दिन
ये भी पढ़ें:₹1200 के पार जाएगा यह शेयर, मैक्वेरी का अनुमान, सालभर में 46% टूट चुका है भाव

रिटेल शेयरहोल्डर्स की बढ़ी हिस्सेदारी

दूसरी ओर, बीएसई पर कंपनी द्वारा अपडेट किए गए नवीनतम शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, मार्च तिमाही के अंत में 56.12 लाख रिटेल शेयरहोल्डर्स या ₹2 लाख तक की रजिस्टर्ड शेयर पूंजी वाले लोगों के पास सुजलॉन एनर्जी के शेयर थे, जबकि पिछले साल दिसंबर में यह संख्या 54.09 लाख थी। प्रतिशत के लिहाज से, खुदरा निवेशकों के पास अब सुजलॉन एनर्जी में 25.12% हिस्सेदारी है, जबकि दिसंबर तिमाही के अंत में उनके पास कंपनी में 24.49% हिस्सेदारी थी। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सुजलॉन एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी लगभग 23% पर बनाए रखी है। हालांकि, भारत के घरेलू म्यूचुअल फंड ने मार्च तिमाही के दौरान कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी कम की है। दिसंबर में 4.44% से यह हिस्सेदारी अब घटकर 4.17% रह गई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।