This penny stock may touch up to 21 rupees expert views 19 april will release q4 result ₹21 को टच कर सकता यह शेयर, एक्सपर्ट का अनुमान, कंपनी के लिए 19 अप्रैल बड़ा दिन, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़This penny stock may touch up to 21 rupees expert views 19 april will release q4 result

₹21 को टच कर सकता यह शेयर, एक्सपर्ट का अनुमान, कंपनी के लिए 19 अप्रैल बड़ा दिन

  • शेयर बाजार के एनालिस्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यस बैंक के Q4 बिजनेस अपडेट में संभावित रिकवरी की उम्मीद है। डिपॉजिट और कर्ज कारोबार में बढ़ोतरी मुख्य रूप से इसे आगे बढ़ाती है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 02:11 PM
share Share
Follow Us on
₹21 को टच कर सकता यह शेयर, एक्सपर्ट का अनुमान, कंपनी के लिए 19 अप्रैल बड़ा दिन

Yes Bank Share Price: यस बैंक के शेयर आने वाले सप्ताह में कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, प्राइवेट बैंक 19 अप्रैल 2025 यानी शनिवार को Q4 के नतीजे 2025 ऐलान करेगा। चूंकि, कल गुड फ्राइडे के कारण शेयर बाजार में छुट्टी होगी, इसलिए Q4 के नतीजों की घोषणा से पहले गुरुवार को यस बैंक के शेयर खरीदने का आखिरी सेशन है। यस बैंक के शेयर आज कारोबार के दौरान 1% से अधिक चढ़कर 18.15 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

एनालिस्ट का अनुमान

शेयर बाजार के एनालिस्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यस बैंक के Q4 बिजनेस अपडेट में संभावित रिकवरी की उम्मीद है। डिपॉजिट और कर्ज कारोबार में बढ़ोतरी मुख्य रूप से इसे आगे बढ़ाती है। बेहतर CASA और हेल्दी लिक्विडिटी कवरेज रेशियो ने 2025 की चौथी तिमाही के नतीजों से पहले बाजार की पॉजिटिव सेंटिमेंट्स को बढ़ावा दिया है। यस बैंक के शेयरों के आउटलुक पर बात करते हुए लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अंशुल जैन ने कहा कि यस बैंक का शेयर ₹16-18 के एक्यूमुलेट सेगमेंट में आगे बढ़ रहा है और ₹18.20 से ऊपर टूटने के बाद जल्द ही ₹21 को छू सकता है।

ये भी पढ़ें:₹1200 के पार जाएगा यह शेयर, मैक्वेरी का अनुमान, सालभर में 46% टूट चुका है भाव
ये भी पढ़ें:49% गिर गया कंपनी का प्रॉफिट, शेयर बेचने की मची होड़, हर शेयर पर ₹153 का नुकसान

यस बैंक के शेयरों के हाल

यस बैंक के शेयर पिछले पांच दिन में 6% और महीनेभर में 13% तक चढ़ गए। छह महीने में यह शेयर 14% तक इस साल अब तक 8% तक गिर चुका है। सालभर में बैंक के शेयर में 25% तक की गिरावट देखी गई। पांच साल में इसमें 27% तक की गिरावट देखी गई। यस बैंक के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 28.50 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 16.02 रुपये है। इसका मार्केट कैप 56,750.95 करोड़ रुपये है।

(डिस्क्लेमर- ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें शेयर बाजार के एनालिस्ट के हैं, न कि लाइव हिन्दुस्तान के। शेयर बाजार में निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।