49% गिर गया कंपनी का प्रॉफिट, शेयर बेचने की मची होड़, हर शेयर पर ₹153 का नुकसान
- Angel One Share: एंजेल वन के शेयर गुरुवार, 17 अप्रैल को एनएसई पर 6.4% गिरकर या 153 रुपये टूटकर 2,201 रुपये के दिन के निचले स्तर पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे मार्च तिमाही के नतीजे हैं।

Angel One Share: एंजेल वन के शेयर गुरुवार, 17 अप्रैल को एनएसई पर 6.4% गिरकर या 153 रुपये टूटकर 2,201 रुपये के दिन के निचले स्तर पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे मार्च तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के लिए अपनी तिमाही आय में भारी गिरावट दर्ज की। ब्रोकरेज फर्म का प्रॉफिट सालाना आधार पर लगभग 49% गिरकर 174.52 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 26 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड को मंजूरी दी है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने ₹11 का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था। इसके लिए रिकॉर्ड तारीख 20 मार्च तय की गई थी।
क्या है डिटेल
एंजल वन की कुल आय में भी तिमाही दर तिमाही आधार पर 16% की गिरावट देखी गई, जो कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 1,263.8 करोड़ रुपये से घटकर मार्च तिमाही में 1,057.8 करोड़ रुपये रह गई। मूल्यह्रास, परिशोधन और कर से पहले की आय (EBDAT) वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 264.3 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछली तिमाही में 4,141 करोड़ रुपये की तुलना में 36% कम है।
आय में गिरावट के बावजूद, एंजेल वन ने साल-दर-साल आधार पर अपने क्लाइंट अधिग्रहण मेट्रिक्स में मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की। इसका कुल क्लाइंट बेस साल-दर-साल 39.5% बढ़कर 3.1 करोड़ हो गया, जबकि भारत के डीमैट खातों में इसकी हिस्सेदारी 143 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 16.1% हो गई। हालांकि, सकल क्लाइंट अधिग्रहण साल-दर-साल 43.9% की तेज गिरावट के साथ 16 लाख हो गया।