Vijay Kedia sold 5 lakh share of this tata group stock crash today विजय केडिया ने बेच दिए 5 लाख शेयर, टाटा की है कंपनी, शेयर धड़ाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vijay Kedia sold 5 lakh share of this tata group stock crash today

विजय केडिया ने बेच दिए 5 लाख शेयर, टाटा की है कंपनी, शेयर धड़ाम

  • Vijay Kedia Portfolio Stock: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच अब विजय केडिया ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ बदलाव किया है। मार्च तिमाही में दिग्गज निवेशक ने टाटा समूह की कंपनी में हिस्सेदारी बेची है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 09:45 AM
share Share
Follow Us on
विजय केडिया ने बेच दिए 5 लाख शेयर, टाटा की है कंपनी, शेयर धड़ाम

Vijay Kedia Portfolio Stock: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच अब विजय केडिया ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ बदलाव किया है। मार्च तिमाही में दिग्गज निवेशक ने टाटा समूह की कंपनी में हिस्सेदारी बेची है। हम बात कर रहे हैं- तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड (Tejas Networks Ltd) के शेयरों की। लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, मल्टीबैगर टेलीकॉम स्टॉक में अब मार्च तिमाही में विजय केडिया के पास सिर्फ 18 लाख शेयर रह गए हैं, जो कि पहले दिसंबर तिमाही तक 23 लाख शेयर थे।

क्या है डिटेल

बीएसई के अनुसार, केडिया ने अपनी फर्म केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए मार्च 2025 में कंपनी के 5,00,000 शेयर बेचे, जिससे उनकी हिस्सेदारी दिसंबर 2024 में उनकी होल्डिंग से 1.02 प्रतिशत कम हो गई। कंपनी के शेयर में आज 2% तक की गिरावट देखी गई और यह शेयर शुरुआती कारोबार में 849.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। शेयर का 52-सप्ताह का हाई 1,495.10 रुपये प्रति शेयर और इसका 52-सप्ताह का निम्नतम मूल्य 647 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 14,979.47 करोड़ रुपये है। बता दें कि सितंबर 2024 तक, प्रमोटरों के पास 53.83 प्रतिशत हिस्सेदारी है, एफआईआई के पास 7.08 प्रतिशत हिस्सेदारी है और डीआईआई के पास 4.85 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 31 दिसंबर 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 2,681 करोड़ रुपये की है। शेयर ने 5 सालों में 2,000 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें:RBI ने कैंसिल कर दिया इस बैंक का लाइसेंस, अब ग्राहकों के जमा पैसों का क्या होगा
ये भी पढ़ें:सोने के रेट ने चौंकाया, ₹1 लाख के करीब पहुंचा दाम, लाइफ टाइम हाई पर भाव

कंपनी का कारोबार

तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड 75 से अधिक देशों में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स, उपयोगिताओं, रक्षा और सरकारी संस्थाओं के लिए हाई क्वालिटी वायरलाइन और वायरलेस नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स का डिजाइन और निर्माण करता है। तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड टाटा समूह का एक हिस्सा है, जिसमें पैनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड (टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की एक सहायक कंपनी) बहुसंख्यक शेयरधारक है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।