EaseMyTrip Share price down today price 12 rupees after 50 locations probed by ED महादेव बेटिंग ऐप मामले में ED की छापेमारी, कंपनी के शेयर क्रैश, ₹12 पर आया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़EaseMyTrip Share price down today price 12 rupees after 50 locations probed by ED

महादेव बेटिंग ऐप मामले में ED की छापेमारी, कंपनी के शेयर क्रैश, ₹12 पर आया भाव

  • यह छापेमारी महादेव बेटिंग ऐप मामले में ईजमाईट्रिप के प्रमोटर निशांत पिट्टी से जुड़े कई स्थानों पर की गई। हालांकि, कंपनी ने बयान जारी किया है और कहा है कि कंपनी का महादेव बेटिंग ऐप या किसी अन्य सट्टेबाजी ऐप से कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध नहीं है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on
महादेव बेटिंग ऐप मामले में ED की छापेमारी, कंपनी के शेयर क्रैश, ₹12 पर आया भाव

EaseMyTrip Share: ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज गिरावट देखी गई है। ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड के शेयर आज बीएसई पर कारोबार के दौरान 2% तक गिरकर 11.96 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। हालांकि, बाद में इसमें तेजी देखी गई और यह शेयर 12.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। शेयरों में इस हलचल के पीछे एक बड़ी खबर है। दरअसल, ईडी ने ईजमाईट्रिप के गुरुग्राम कार्यालय समेत 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी महादेव बेटिंग ऐप मामले में ईजमाईट्रिप के प्रमोटर निशांत पिट्टी से जुड़े कई स्थानों पर की गई। हालांकि, कंपनी ने बयान जारी किया है और कहा है कि कंपनी का महादेव बेटिंग ऐप या किसी अन्य सट्टेबाजी ऐप से कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध नहीं है।

कंपनी ने क्या कहा?

बता दें कि ईजमाईट्रिप के शेयरों में बढ़त तब आई जब ट्रैवल प्लेटफॉर्म ने ईडी द्वारा अपने परिसरों में की गई तलाशी पर स्पष्टीकरण जारी किया। कंपनी ने ऐप के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है। ईजमाईट्रिप ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "पब्लिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ईडी ने विभिन्न व्यक्तियों/कॉर्पोरेट के 50 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली। उनमें से एक ईजमाईट्रिप परिसर था। हालांकि ईजमाईट्रिप का महादेव बेटिंग ऐप या किसी अन्य बेटिंग प्लेटफॉर्म के साथ कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध नहीं है, फिर भी हम जांच के दौरान अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।"

ये भी पढ़ें:विजय केडिया ने इस कंपनी के बेच दिए 5 लाख शेयर, टाटा ग्रुप की है फर्म, शेयर धड़ाम
ये भी पढ़ें:सोने के रेट ने चौंकाया, ₹1 लाख के करीब पहुंचा दाम, लाइफ टाइम हाई पर भाव

कंपनी के शेयरों के हाल

ईजमाईट्रिप के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 23.85 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 10.71 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4,345.04 करोड़ रुपये है। यह शेयर 5-दिन, 10-, 20-, 30-, 50-, 100-, 150-दिन और 200-दिन के सरल मूविंग एवरेज (एसएमए) से कम पर कारोबार कर रहा था। इसका 14-दिन का सापेक्ष शक्ति सूचकांक (आरएसआई) 47.64 पर आया। 30 से नीचे के स्तर को ओवरसोल्ड के रूप में परिभाषित किया जाता है जबकि 70 से ऊपर के मूल्य को ओवरबॉट माना जाता है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।