IndusInd Bank Share may cross 1200 rupees after huge down 46 percent in 1 year ₹1200 के पार जाएगा यह शेयर, मैक्वेरी का अनुमान, सालभर में 46% टूट चुका है भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IndusInd Bank Share may cross 1200 rupees after huge down 46 percent in 1 year

₹1200 के पार जाएगा यह शेयर, मैक्वेरी का अनुमान, सालभर में 46% टूट चुका है भाव

  • Stock to buy- कंपनी के शेयर पर ग्लोबल मार्केट एनालिस्ट मैक्वेरी बुलिश हैं और इसे खरीदने की सिफारिश कर रहे हैं। ब्रोकरेज ने प्राइवेट लेंडर के शेयर पर 1210 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ अपने 'आउटपरफॉर्म' कॉल को बरकरार रखा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 01:23 PM
share Share
Follow Us on
₹1200 के पार जाएगा यह शेयर, मैक्वेरी का अनुमान, सालभर में 46% टूट चुका है भाव

IndusInd Bank Share: इंडसइंड बैंक के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 2% तक चढ़कर 800.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। दरअसल, कंपनी के शेयर पर ग्लोबल मार्केट एनालिस्ट मैक्वेरी बुलिश हैं और इसे खरीदने की सिफारिश कर रहे हैं। ब्रोकरेज ने प्राइवेट लेंडर के शेयर पर 1210 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ अपने 'आउटपरफॉर्म' कॉल को बरकरार रखा है, जिसका मतलब है कि पिछले बंद से करीबन 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना है।

क्या है डिटेल

हाल ही में बैंक ने शेयर बाजार को बताया है कि एक एक्सटरनल रिपोर्ट के मुताबिक, डेरिवेटिव बुक में अकाउंटिंग विसंगतियों (जिसने निवेशकों के बीच चिंता पैदा कर दी थी) का शुरुआती आशंका से कहीं अधिक सीमित असर हो सकता है। इससे बैंक की नेटवर्थ पर 2.27 प्रतिशत पर प्रभाव पड़ सकता है। मैक्वेरी रिसर्च के अनुसार, इंडसइंड बैंक ने हाल ही में अपनी डेरिवेटिव बुक में अनियमितताओं का आकलन करने के लिए नियुक्त एक बाहरी एजेंसी के निष्कर्षों का खुलासा किया है। एजेंसी ने वित्तीय प्रभाव को ₹1520 करोड़ या Q3FY25 तक बैंक की कुल संपत्ति का 2.27 प्रतिशत आंका है। यह बैंक की इंटरनल रिव्यू में पहले अनुमानित ₹1580 करोड़ या 2.35 प्रतिशत से थोड़ा कम है। मैक्वेरी ने इसे इंक्रीमेंटल पर पॉजिटिव माना है। दरअसल, यह संकेत देता है कि डेरिवेटिव प्रभाव पहले से निर्देशित स्तरों के भीतर बना हुआ है और अतिरिक्त तत्काल वित्तीय जोखिम पैदा नहीं करता है। मैक्वेरी ने कहा कि अब ध्यान किसी अन्य बाहरी एजेंसी द्वारा आयोजित की जा रही आगामी फोरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट पर जाएगा। इस दूसरी समीक्षा का उद्देश्य मूल कारण की पहचान करना और डेरिवेटिव विसंगतियों के लेखांकन उपचार का आकलन करना है।

ये भी पढ़ें:49% गिर गया कंपनी का प्रॉफिट, शेयर बेचने की मची होड़, हर शेयर पर ₹153 का नुकसान
ये भी पढ़ें:विजय केडिया की चेतावनी, अभी भी कई 'जेनसोल' डुबोएंगी पैसे, ये हैं 10 बड़े संकेत

बैंक के शेयरों के हाल

इंडसइंड बैंक के शेयर इस साल अब तक 18% तक टूट गए। छह महीने में बैंक के शेयर में 42% तक की गिरावट देखी गई हैं। सालभर में यह शेयर 46% तक टूट गया है। हालांकि, इस साल अब तक इसमें 18% तक की तेजी आई। वहीं, महीनेभर में बैंक के शेयर में 19% तक की तेजी आई है। इंडसइंड बैंक के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 1,550 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 605.40 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 62,012.74 करोड़ रुपये का है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।