280 रुपये तक जा सकता है यह शेयर, अभी ₹230 के ऊपर है दाम, ₹76 पर आया था IPO
- जेएम फाइनेंशियल ने जोमैटो (अब नाम इटर्नल) के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 280 रुपये का टारगेट दिया है। कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में 231.75 रुपये पर बंद हुए हैं।

जोमैटो (अब नाम इटर्नल लिमिटेड) के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर BSE में 4 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 231.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि फूड डिलीवरी कंपनी के शेयर अभी और चढ़ सकते हैं। घरेलू ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने जोमैटो के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 304.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 146.85 रुपये है।
280 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने जोमैटो के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 280 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, बुधवार के क्लोजिंग लेवल से कंपनी के शेयर 25 पर्सेंट से ज्यादा उछल सकते हैं। जोमैटो के शेयर बुधवार को BSE में 222.05 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी का मार्केट कैप 2,23,600 करोड़ रुपये को पार कर गया है। दिसंबर 2024 तिमाही में जोमैटो की कंसॉलिडेटेड टोटल इनकम 5657 करोड़ रुपये थी, जो कि इससे पिछली तिमाही के मुकाबले 12.69 पर्सेंट ज्यादा थी। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 5020 करोड़ रुपये रही।
76 रुपये पर आया था IPO
आईपीओ में जोमैटो के शेयर का दाम 76 रुपये था। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 14 जुलाई 2021 को खुला था। फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर 23 जुलाई 2021 को 115 रुपये पर BSE में लिस्ट हुए थे। पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में करीब 330 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, पिछले तीन साल में कंपनी के शेयर 176 पर्सेंट उछले हैं। जोमैटो का आईपीओ टोटल 38.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 7.45 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 32.96 गुना दांव लगा।