स्कूल बस की चपेट में आकर तीन वर्षीय मासूम की मौत
मां की शिकायत पर केस दर्ज दनगर थाना क्षेत्र के कनाप गांव में गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। देवी मंदिर के

दाउदनगर थाना क्षेत्र के कनाप गांव में गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। देवी मंदिर के समीप तेज रफ्तार से गुजर रही एक स्कूल बस की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान कनाप निवासी कृष्णा राम के पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अंकित को हसपुरा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही दाउदनगर और हसपुरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक की मां विनीता कुमारी के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि स्कूल बस काफी तेज रफ्तार और लापरवाही से दाउदनगर की ओर जा रही थी, उसी दौरान अंकित को धक्का मार दिया गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।