डीआईजी ने विदेश्वरस्थान का लिया जायजा
झंझारपुर में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिभ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई। डीआईजी डॉ स्वप्ना गौतम ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को रिहर्सल और अन्य...
झंझारपुर,निज संवाददाता। आगामी 24 अप्रैल को झंझारपुर अनुमंडल के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के लोहना पंचायत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित परिभ्रमण कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा आधिकारियों एवं राजनेताओं द्वारा लगातार की जा रही है। बुधवार को देर शाम मिथिला प्रक्षेत्र, दरभंगा के डीआईजी डॉ स्वप्ना गौतम मेश्राम कार्यक्रम स्थल पर पंहुची और सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही चल रही अन्य तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार सहित सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक एवं सभा स्थल के निकटवर्ती थानाध्यक्ष मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए लगातार रिहर्सल किए जाने का निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दी। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने सभा स्थल, डी-एरिया, आने-जाने वाले मार्ग़, बैरिकेडिंग, हेलीपैड एवं अन्य स्थलों पर जाकर मुआयना किया और बारी बारी वंहा प्रतिनियुक्त प्रशासन व पुलिस अधिकारी के साथ अब तक हुए तैयारी की समीक्षा भी की। समीक्षोपरांत ग्राउंड लेवलिंग, वैरिकेडिंग, चरित्र सत्यापन, कन्ट्रोल रूम, फायर फाईटर, बल प्रतिनियुक्ति, रिहर्सल, ब्रीफिंग एवं अन्य कतिपय बिन्दुओं पर दृढ़तापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर विस्तृत दिशा - निर्देश दिये गये। इस निरीक्षण के दौरान आईबीएससी के पदाधिकारी व कर्मी भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।