संगठन के सम्मेलन की तैयारी को बैठक
मधुबनी जिले के सकरी में अखिल भारतीय सूरी (वैश्य) संगठन के महासम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ ने सम्मेलन की सफलता के लिए दिशा-निर्देश दिए। बैठक में समाज के...

पंडौल। अखिल भारतीय सूरी (वैश्य) संगठन के महासम्मेलन की तैयारी को लेकर सकरी में बैठक आयोजित किया गया। पटना के बापू सभागार में आगामी आठ जून को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय सूरी (वैश्य) संगठन के महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक मधुबनी जिले के सकरी स्थित दीपू महासेठ जी के आवास पर आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सह मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ ने भाग लिया और महासम्मेलन की सफलता को लेकर दिशा-निर्देश दिए। बैठक में संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों व समाज के प्रबुद्ध जनों ने हिस्सा लिया और आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव रखे। समीर कुमार महासेठ ने कहा कि यह सम्मेलन सूरी (वैश्य) समाज के एकता, जागरूकता और सामाजिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की। बैठक के अंत में आयोजन की रूपरेखा तय की गई और जिम्मेदारियों का बंटवारा कर रणनीति बनाई गई। मौके पर राजेश खरगा, अनिल महता, संजय महतो, श्रवण नायक, रतन महासेठ, संजय पूर्वे समेत अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।