मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर विहिप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
गुरुग्राम में विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदू समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने राष्ट्रपति शासन लागू करने और पीड़ित...

गुरुग्राम। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। जिला लघु सचिवालय पर पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा दिया। जिसमें पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने और उपद्रवियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने से पहले जिलाध्यक्ष सुरेंद्र तंवर व जिला मंत्री यशवंत शेखावत ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया गया। उन्होंने 10 से 12 अप्रैल के बीच मुर्शिदाबाद समेत पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में हिंदू समुदाय के विरुद्ध हुई सुनियोजित हिंसा की निंदा की गई। ज्ञापन में कहा गया कि सैकड़ों हिंदू परिवारों के घर जला दिए गए, महिलाओं के साथ अभद्रता हुई। लोगों को बेरहमी से पीटा गया। मूलभूत सुविधाएं तक काट दी गईं। भय और असुरक्षा का माहौल इतना गहरा है कि पीड़ित अपने घरों में लौटने से डर रहे हैं। राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में कहा है कि पीड़ित हिंदू परिवारों को त्वरित मुआवजा और पुनर्वास सुनिश्चित किया जाए। दंगों में लिप्त अपराधियों की संपत्ति जब्त करके उनसे ही नुकसान की भरपाई कराई जाए। ज्ञापन के माध्यम से परिषद ने स्पष्ट किया कि यह केवल पश्चिम बंगाल का नहीं, बल्कि पूरे देश के हिंदू समाज का मामला है। इसकी उपेक्षा सामाजिक ताने-बाने पर गंभीर असर डालेगी। इस मौके पर प्रान्त सह सेवा प्रमुख अजीत सिंह, प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख अनुराग कुलश्रेष्ठ, पूर्व बार एसोसिएशन प्रधान कुलभूषण भारद्वाज, सह जिला मंत्री गगनदीप चौहान व प्रवीण हिंदुस्तानी, जिला सह संयोजक बजरंग दल हर्ष चौहान, उपाध्यक्ष राजेश अवस्थी, प्रान्त सह अर्चक पुरोहित गोपाल कौशिक, जिला सह सम्पर्क प्रमुख बीएन लाल, जिला सेवा प्रमुख सतबीर यादव, जिला धर्माचार्य प्रमुख अमित हिन्दू, जिला सह धर्माचार्य प्रमुख योगेश मिश्रा, प्रखंड मंत्री मारकंडे शर्मा, प्रखंड सह मंत्री सरजू विश्वकर्मा, राहुल यादव, विवेकानंद प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, द्रोणाचार्य प्रखंड अध्यक्ष गणपत राठौर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।