SIT will investigate the digital rape case of air hostess in Medanta Hospital मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस के साथ डिजिटल रेप मामले की जांच करेगी एसआईटी, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़SIT will investigate the digital rape case of air hostess in Medanta Hospital

मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस के साथ डिजिटल रेप मामले की जांच करेगी एसआईटी

  • महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने शिकायत में कहा कि 6 अप्रैल को अस्पताल के आईसीयू रूम में दो नर्सों के सामने मेल स्टाफ ने डिजिटल रेप किया। उस समय वो आधी बेहोशी की हालत में थी।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्रामThu, 17 April 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस के साथ डिजिटल रेप मामले की जांच करेगी एसआईटी

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर एयर होस्टेस के साथ डिजिटल रेप मामले की जांच अब एसआईटी करेगी। गुरुग्राम पुलिस अभी तक उस आदमी को नहीं पहचान पाई है, जिसने मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न किया। इस केस में गुरुग्राम पुलिस ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बना दी है। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा की बनाई 6 मेंबरों की एसआईटी की अगुआई सीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन करेंगे। टीम में एसीपी डॉक्टर कविता, एसीपी यशवंत, सदर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर सुनील, महिला थाना ईस्ट इंचार्ज नेहा राठी और सीआईए इंचार्ज शामिल हैं।

इस मामले में राज्य महिला आयोग की भी एंट्री हो गई है। आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। जल्द ही आयोग की टीम एयर होस्टेस से मिलेगी। वहीं, मेदांता अस्पताल ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि वे पुलिस जांच में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. संजय दुरानी ने कहा कि हमने सभी प्रासंगिक दस्तावेज, जिसमें उस समय की सीसीटीवी फुटेज शामिल है, पुलिस को सौंप दिए हैं। इस स्तर पर कोई भी आरोप पुष्ट नहीं हुआ है। हम जांच की प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

चादर के नीचे हाथ डाला, डिजिटल रेप किया

46 वर्षीय महिला प​श्चिम बंगाल की रहने वाली एयर होस्टेस ने आरोप लगाया है कि 6 अप्रैल को आईसीयू में उसके साथ डिजिटल रेप हुआ। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने शिकायत में कहा कि 6 अप्रैल को अस्पताल के आईसीयू रूम में दो नर्सों के सामने मेल स्टाफ ने डिजिटल रेप किया। उस समय वो आधी बेहोशी की हालत में थी। महिला ने कहा कि मैं वहां की सारी आवाजें और बातें सुन पा रही थी। उस आदमी ने दोनों नर्सों से सामान के बारे में पूछा। नर्सें उन्हें जानकारी देने लगीं। उसने आगे बताया कि उस आदमी ने एक नर्स से उसकी कमर के साइज के बारे में पूछा। फिर उसने कहा कि वो खुद चेक करेगा और फिर उसने अपना हाथ चादर के नीचे डाल दिया। फिर उसका प्राइवेट पार्ट छुआ। यह सब आरोपी ने उसके वेस्टबैंड का साइज चेक करने के बहाने किया। जब प्राइवेट पार्ट से खून आया तो एक नर्स ने पूछा कि अभी तो साफ चादर बिछाई थी फिर खून कहां से आया। इस पर दूसरी नर्स ने बहाना बनाया कि शायद एयर होस्टेस को पीरियड्स आने शुरू हो गए हैं। उसने उसके साथ हुए डिजिटल रेप के बारे में नहीं बताया।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

उस वक्त वह अर्ध बेहोशी की हालत में थी लेकिन उन्हें सब महसूस हो रहा था। लेकिन, वेंटिलेटर पर होने की वजह से वह किसी को मदद के लिए बुला नहीं सकी। महिला ने 13 अप्रैल को अपने पति को इस घटना की जानकारी दी। इस पर पति ने उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज करवा लिया और दूसरे अस्पताल में एडमिट करवा दिया। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि महिला के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराए जा चुके हैं। अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा। इसके बाद आरोपी की पहचान होने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

रिपोर्ट: मोनी देवी