मोहनपुर में तनाव पूर्ण शांति, नेता कर रहे शांति रखने के प्रयास
Etah News - पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद मोहनपुर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस और प्रशासन गांव में शांति बनाए रखने के लिए गश्त कर रहे हैं। लोधी समाज के नेता भी शांति और...

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद गांव मोहनपुर में तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई है। गांव में शांति बनाये रखने के लिए पुलिस-प्रशासन एवं राजनीतिक दलों के नेता लगातार प्रयास कर रहे हैं। गांव में दिनभर पुलिस फेार्स गश्त करता रहा, जिससे गांव में फिलहाल शांति बनी हुई है। जलेसर सीओ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को पुलिस ने गांव में शांति एवं सौहार्द बनाने के लिए गश्त किया। गांव में भारी भरकम पुलिस फोर्स तैनात है, जिससे गांव में फिलहाल शांति बनी हुई है। मूर्ति तोड़े जाने से लोधी समाज के नेताओं ने गांव पहुंचकर शांति एवं सौहार्द बनाए जाने की अपील की जा रही है। मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, जसराना देवेंद्र लोधी समाज के आधा दर्जन नेता सहित गांव में पहुंचे। समाज के लोगों से शांति सौहार्द बनाए रखने को कहा। बसपा जिला महासचिव रामदास सविता, विधानसभा अध्यक्ष राजीव सिंह, विधानसभा सचिव प्रदेश दिवाकर, जिला पंचायत सदस्य मुकेश यादव, सेक्टर अध्यक्ष बनी सिंह, लोकेश यादव ने दलित समाज से शांति बनाये रखने का आहवान किया है। गुरुवार को दिन भर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने गश्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।