दुकान से नमकीन बिस्कुट चुरा पेट भरते थे मासूम भाई
Fatehpur News - -पिता शराब का आदी, मां चली जाती थी फसल काटने -पिता शराब का आदी, मां चली जाती थी फसल काटने -पिता शराब का आदी, मां चली जाती थी फसल काटने

विजयीपुर। भूख बड़ी जालिम होती है, वह न किसी की उम्र देखती है और न मजबूरी समझती है। वह तड़पाना शुरु कर देती है। भूखे को फिर कुछ दिखता नहीं, उसे पेट की आग शांत करने के लिए अन्न की जरूरत होती है लेकिन घर में फांका पड़ा हो तो चोरी से भी गुरेज नहीं करते। ऐसा ही एक मामला किशनपुर में आया जहां भूख से व्याकुल मासूम बच्चों ने पड़ोस की परचून की दुकान से चोरी की। जिन्हें दुकानदार ने पकड़ लिया और थाने ले आया। जहां बच्चों की हालत देख पुलिसकर्मियों का भी दिल पसीज गया। किशनपुर कस्बे के मंडी चौराहा पर एक परचून की दुकान है। जो गुरुवार बंद थी। दोपहर में दुकानदार अचानक से दुकान में पहुंच गया। जहां एक पांच साल और एक छह साल के मासूम भाई दुकान में रखे नमकीन बिस्कुट एक एक पैकेट चोरी कर रहे थे। दुकान मालिक ने दोनों को पकड़ लिया और थाने ले गया। शिकायत की बच्चे चोर हैं, उसके दुकान से पहले भी ऐसे खाने का सामान चोरी हुआ है। यही बच्चे चोरी करते हैं। थानेदार समेत थाने का पूरा स्टाफ बच्चों की हालत देख पसीज गया। मासूम बच्चों की आंखों में अपने किया का पछतावा न था बस थी तो अपने दुर्भाग्य की कसक। थानेदार ने दोनों को पास बुलाया और चोरी का कारण पूछा तो भूख से अंदर को धस रही आंखों से आंसू फूट पड़े।
बच्चों ने बताया कि पापा शराब पिए रहते हैं। मम्मी तड़के से दूसरे के खेत में गेहूं काटने गई है। घर में कुछ था नहीं और न पैसे थे। भूख लगी थी इसलिए चिप्स चोरी किए हैं। इससे पहले भी भूख लगने पर कभी-कभी चोरी कर लेते थे। थाने में मौजूद पूरा स्टाफ बच्चों की हालत देख और सुन भावुक हो गया। थानेदार ने अपने खाने का टिफिन बच्चों के सामने खोल दिया।
दोनों बच्चों ने पूरा खाना खा लिया। इसके बाद थानेदार ने बच्चों को दोबारा चोरी न करने की बात कहते हुए स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया और मां को बुलाकर बच्चों को सुपुर्द कर दिया। दुकानदार ने भी मासूम बच्चों को माफ करते हुए कार्रवाई न करने का अनुरोध किया। थाना प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि दुकानदार ने शिकायत नहीं की। बच्चे भूखे थे दोबारा गलती न करने की बात पर मां को सुपुर्द कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।