प्रतिमा स्थापना को गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा
Balia News - लालगंज के नरदरा गांव में नवनिर्मित शिवाला में मूर्तियों की स्थापना के लिए कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और गंगा नदी के भुसौला घाट पर जल भरा। यह मंदिर 2013 की बाढ़...

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के नरदरा गांव में नवनिर्मित शिवाला में मूर्तियां स्थापित करने के लिए कलश यात्रा गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। हाथ में कलश लेकर हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ यात्रा निकली। मन्दिर की परिक्रमा करने के बाद दामोदरपुर, गड़ेरिया, हृदयपुर, मुरारपट्टी, सेमरिया, शिवपुर कपूर दियर आदि गांवों का भ्रमण करते हुए यात्रा गंगा नदी के भुसौला घाट पर पहुंची। वहां गंगा पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा। सभी वापस शिवाला पर पहुंचे।
वर्ष 2013 की बाढ़ में गंगा नदी की कटान में मंदिर के विलीन हो जाने के बाद नए मंदिर का निर्माण कराया गया है। इसमें महादेव, मां पार्वती, गणेश भगवान, कार्तिकेय जी की मूर्तियां स्थापित की जायेंगी l कलश यात्रा में जितेंद्र मिश्र, सुरेंद्र मिश्र, रामेश्वर पाण्डेय, पंकज मिश्र, हरिद्वार पांडे, देवता नंद पांडे, श्रीनिवास पांडे, सुभाष मिश्र, सतीश मिश्र आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।