किसानों का खरीदा धान, नहीं दिया रुपये, केस दर्ज
Basti News - बस्ती के केऊआजप्ती गांव में किसान अब्दुल सत्तार ने पुलिस को तहरीर दी है कि गल्ला व्यापारी महबूब अली और बेलाल खान ने धान खरीदकर 2.75 लाख रुपये की कीमत चुकता नहीं की। व्यापारियों ने केवल 30 हजार रुपये...

बस्ती। वाल्टरगंज थाने के केऊआजप्ती गांव में किसान से धान की खरीद करने और रुपये नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस को दी तहरीर में अब्दुल सत्तार निवासी केऊआजप्ती ने बताया कि उनके गांव में गल्ला व्यापारी महबूत अली और बेलाल खान आए। दोनों ने धान की खरीद की, कई किसानों से धान लिया। बेलाल खान ने 1.75 लाख और महबूब अली ने एक लाख रुपये कीमत का धान खरीद कर ले गए। व्यापारियों ने कहा कि धान को बेचकर रुपये दे देंगे। काफी प्रयास कर मांगने पर दो बार में 30 हजार रुपये दिया। इसके अतिरिक्त यह कहते हुए चेक दिया कि दो माह में रुपये लौटा देंगे। अब रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने महबूब अली और बेलाल खान निवासी पैड़ी थाना रुधौली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।