संदिग्ध हाल में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया पिटाई का आरोप
Basti News - बस्ती के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र में पलाने गांव के पास एक युवक मुकेश उर्फ सूरज गंभीर रूप से घायल मिला। परिजनों का आरोप है कि उसके साथियों ने उसकी पिटाई की। मुकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,...
बस्ती। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के पलाने गांव के पास एक युवा के गंभीर रूप से घायल बेहोशी के हालात में मिला। बताया जाता है कि उसके साथियों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । कोतवाली थानाक्षेत्र के सियरापार निवासी मुकेश उर्फ सूरज (20) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों को वह जिला अस्पताल में बेहोशी की हालत में मिला था। परिजनों ने पिटाई कर हत्या का आरोप उसके साथियों पर लगाया है।
सियारापार निवासी मुकेश बुधवार को दोपहर अपने साथियों के साथ घर से निकला था। परिजनों ने बताया कि उसके एक साथी ने फोन कर बुलाया था और मुकेश उसके साथ चला गया। बुधवार देर शाम सूचना मिली कि मुकेश गंभीर रूप से घायल है और उसका जिला अस्पताल बस्ती में इलाज चल रहा है। परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो मुकेश बेहोशी की हालत में मिला। हालत इतनी गंभीर थी कि होश में आने के पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मुकेश के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके साथियों ने वाल्टरगंज के पलाने गांव के पास किसी बात पर मुकेश की पिटाई की। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से रेफर कर दिया गया। रेफर करने के बाद साथी मुकेश को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां पर भर्ती कर दिया। उसके बाद परिजनों को सूचना दी। जहां पर इलाज के दौरान मुकेश ने दम तोड़ दिया। इस बाबत थाना अध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर तिवारी ने बताया कि युवकों की बाइक एक पुलिया से टकरा गई थी। इस हादसे में घायल मुकेश की मौत हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।