पाइप लाइन लीकेज, अस्पताल परिसर में लग रहा पानी
Azamgarh News - मुबारकपुर,हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर के परिसर में पेयजल आपूर्ति के

मुबारकपुर,हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर के परिसर में पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप लाइन में लीकेज होकर अस्पताल परिसर में बह रहा है। अस्पताल में लगा पानी से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसे लेकर लोगों रोष व्याप्त है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर परिसर में पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप लाइन दो सप्ताह लीकेज होकर पानी परिसर में बह रहा है। पानी बहने से परिसर में लगी इंटरलॉकिंग भी बैठ गई है। लीकेज ठीक न होने से दूषित पेयजल आपूर्ति की आशंका बढ़ गई है । वहीं दूसरी ओर पानी लगने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ. सीपी गुप्ता ने बताया कि लीकेज की मरम्मत कराई गई थी। लोहे की पाइप खराब हो गई है। इसको बदलने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अवर अभियंता को कहा गया है। जल्द ही लीकेज की मरम्मत हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।