Uttarakhand s Chief Minister Launches Talent Hunt for Young Athletes in Champawat चम्पावत में उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के ट्रायल प्रारंभ, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsUttarakhand s Chief Minister Launches Talent Hunt for Young Athletes in Champawat

चम्पावत में उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के ट्रायल प्रारंभ

चम्पावत में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत नगर पालिका स्तरीय बालक-बालिका ट्रायल शुरू किए गए। ये ट्रायल जिले के युवा खिलाड़ियों की पहचान और चयन के लिए हैं। चयनित खिलाड़ी जिला स्तर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 18 April 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on
चम्पावत में उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के ट्रायल प्रारंभ

चम्पावत। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत जनपद के गोरलचौड़ मैदान में नगर पालिका स्तरीय बालक-बालिका ट्रायल की शुरुआत की गई। यह ट्रायल कार्यक्रम जिले के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों की खोज एवं चयन के लिए आयोजित किया जा रहे हैं। कुल 12 खेलों के लिए आयोजित ट्रायलों से चयनित खिलाड़ियों को आगे जिला स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि यह चयन प्रक्रिया खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने की दिशा में राज्य सरकार का एक सराहनीय प्रयास है। योजना का उद्देश्य जिले के होनहार खिलाड़ियों को पहचान कर उन्हें प्रोत्साहन प्रदान करना है, जिससे वे भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकें। बताया कि ब्लॉक स्तर पर बालक वर्ग के ट्रायल 21 अप्रैल को और बालिका वर्ग के ट्रायल 22 अप्रैल को आयोजित होंगे, जबकि जिला स्तरीय ट्रायल 25 अप्रैल से शुरू होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।