खाना बनाते समय लगी आग, सात रिहायशी मड़हे जले
Jaunpur News - जफराबाद के रसूलपुर गांव की निषाद बस्ती में रात को खाना बनाते समय सिलेंडर की पाइप लीकेज से आग लग गई। आग ने सात मडहो को जला दिया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। गांव वालों ने मिलकर आग बुझाई, लेकिन सब...

जफराबाद। क्षेत्र के रसूलपुर गांव की निषाद बस्ती में गुरुवार की देर रात को खाना बनाते समय आग लग गयी।देखते देखते आग ने सात मडहो को अपने आगोश में ले लिया।इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ । ऊक्त गांव निवासी खेताउ निषाद के मड़हे में रात को खाना बनाया जा रहा था।खाना बनाते समय सिलेंडर की पाइप लीकेज होने के कारण आग लग गयी।आग लगते ही मड़हे को पकड़ लिया।आग ने खेताऊ के तीन मड़हे तथा उससे सटे उनके भाई पताउ के चार मडहो को अपनी आगोश में ले लिया।आग से गृहस्थी का सारा सामान ,कपडे, बिस्तर,दो साइकिल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।आग लगते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक सब कुछ जल चुका था।ग्राम प्रधान फेरु राम सरोज ने घटना की जानकारी लेखपाल को दिया।साथ ही खुद पीड़ितों को आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया।आग ने दोनो भाइयों के परिवार को खुले आसमान में रहने को मजबूर कर दिया है।गरीब परिवार के बच्चे व महिलाओं के आँसू देखकर लोग भावुक हो जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।