list of 7 best and delicious famous indian biryani recipes must try at weekend ये हैं भारत की 7 फेमस बिरयानी, जायका चखने विदेशों से आते हैं लोग
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलये हैं भारत की 7 फेमस बिरयानी, जायका चखने विदेशों से आते हैं लोग

ये हैं भारत की 7 फेमस बिरयानी, जायका चखने विदेशों से आते हैं लोग

  • Famous Indian Biryani: भारत में बिरयानी को कई तरह से बनाकर खाया जाता है। जो इसके अनूठे स्वाद को और भी ज्यादा बढ़ा देता है। यही वजह है कि इस लोकप्रिय व्यंजन को देशभर में हर जगह पसंद किया जाता है। आइए जानते हैं भारतीय बिरयानी के 7 ऐसे नाम, जो देशभर में काफी फेमस हैं।

Manju MamgainFri, 18 April 2025 01:45 PM
1/7

भारत की 7 फेमस बिरयानी

भारत में बिरयानी सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला टेस्टी व्यंजन है। देशभर में इसे अलग-अलग तरीके से बनाकर खाया जाता है। जो इसके अनूठे स्वाद को और भी ज्यादा बढ़ा देता है। आज हम जानेंगे भारतीय बिरयानी के 7 ऐसे नाम, जो देशभर में काफी फेमस हैं। जिनका स्वाद एक बार चखने वाला उसे लंबे समय तक नहीं भूलता है। Pic Credit: Freepik

2/7

हैदराबादी बिरयानी

भारत की सबसे फेमस और प्रतिष्ठित बिरयानी में शामिल हैदराबादी बिरयानी अपने बेहतरीन स्वाद, लंबे दाने वाले बासमती चावल और मसालों के उत्तम मिश्रण के लिए जानी जाती है। यह पारंपरिक रूप से चिकन या मटन के साथ तैयार की जाती है। Pic Credit: Freepik

3/7

लखनवी बिरयानी

अवध क्षेत्र की यह बिरयानी हल्के मसालों और सूक्ष्म स्वाद के लिए जानी जाती है। इसे धीमी आंच पर दम दिया जाता है। इस बिरयानी की खासियत यह है कि इसे पकाते समय मांस और चावल को अलग-अलग पकाकर फिर एक साथ दम दिया जाता है। Pic Credit: Freepik

4/7

कोलकाता बिरयानी

यह लखनवी बिरयानी की तरह इस बिरयानी को बनाने के लिए भी आलू और उबले अंडे का यूज किया जाता है। हल्के मसाले और आलू इस बिरयानी की पहचान है। Pic Credit: Freepik

5/7

अमबुरी बिरयानी

तमिलनाडु के डिंडीगुल क्षेत्र की यह बिरयानी छोटे दाने वाले जीरकसांबा चावल और तीखे मसालों के लिए प्रसिद्ध है। इस बिरयानी को मांस और मसालों के साथ भूनकर बनाया जाता है। Pic Credit: Freepik

6/7

बॉम्बे बिरयानी

महाराष्ट्र की यह बिरयानी तीखी और मसालेदार होती है, जिसमें सूखे मेवे और केवड़ा का उपयोग होता है। बात अगर इस बिरयानी की विशेषता की करें तो इसमें आलूबुखारा और तीखापन शामिल होता है। Pic Credit: Freepik

7/7

सिंधी बिरयानी

सिंध प्रांत की फेमस यह बिरयानी स्वाद में तीखी और दिखने में रंगीन होती है। इसमें टमाटर, दही, और मसालों का मिश्रण होता है। इस बिरयानी में डाली जाने वाली मिर्च और हरी चटनी इसका स्वाद बढ़ा देते हैं। Pic Credit: Freepik