लू की चपेट में आने पर तत्काल चिकित्सक से करें संपर्क
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। सीएमओ डा. सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि गर्मी में अधिक

गाजीपुर, संवाददाता। सीएमओ डा. सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि गर्मी में अधिक ताममान को देखते सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लू की चपेट में आने से बचने के लिए घर से बाहर जाते समय शरीर को ढककर रखें और आंखों पर धूप का चश्मा लगायें। थोड़े-थोड़े समयान्तराल पर शीतल जल, नीबू पानी, शिकंजी, नारियल पानी आदि पीते रहें। घर या कार्यस्थल आदि स्थानों पर सूर्य की सीधी रोशनी को रोकने के लिए पर्दा आदि का प्रबन्ध करें। जानवरों को छायादार स्थानों पर रखें। सीएमओ ने कहा कि अत्यधिक गर्मी (दोपहर 12:00 से शाम 4:00) के मध्य धूप में बाहर जाने से बचें। नंगे पैर या बदन धूप में ना जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।