GMOUs Initiate Online Booking for Char Dham Yatra Buses वाहन स्वामियों से ऑनलाइन बुकिंग के लिए आवेदन मांगे, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsGMOUs Initiate Online Booking for Char Dham Yatra Buses

वाहन स्वामियों से ऑनलाइन बुकिंग के लिए आवेदन मांगे

गढ़वाल मोटर्स आनर्स यूनियन (जीएमओयू) ने चारधाम यात्रा के लिए बसों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू करने की तैयारी की है। वाहन स्वामियों से आवेदन मांगे गए हैं ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। बदरीनाथ और केदारनाथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारFri, 18 April 2025 02:16 PM
share Share
Follow Us on
वाहन स्वामियों से ऑनलाइन बुकिंग के लिए आवेदन मांगे

गढ़वाल मोटर्स आनर्स यूनियन (जीएमओयू) ने चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू करते हुए बदरीनाथ व केदारनाथ के लिए बसों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए वाहन स्वामियों से आवेदन मांगने शुरू कर दिये हैं। ऑनलाइन बुकिंग होने से यात्रियों और वाहन चालकों को काफी सुविधा मिल सकेगी। उमानंद बड़थ्वाल मार्ग स्थित कंपनी मुख्यालय में आयोजित संचालक मंडल की बैठक में यात्रा की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श हुआ। तय किया गया कि बसों को इस तरह से यात्रा में शामिल किया जाएगा, जिससे स्थानीय यात्रियों के लिए भी बस की किल्लत न हो। यह भी तय किया गया कि बदरीनाथ व केदारनाथ यात्रा के लिए यदि बाहरी प्रदेश के यात्री जीएमओयू की बसें आनलाइन बुक करवाना चाहते हैं तो कंपनी उन्हें यह सुविधा भी देगी। इसके लिए इच्छुक ऐसे वाहन स्वामियों से आवेदन मांगे गए हैं, जो बसों को आनलाइन बुकिंग पर भेजना चाहते हैं। चार धाम यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कंपनी की ओर से रेड बस एप से भी अनुबंध किया गया है, ताकि बाहरी राज्यों में बैठे यात्री रेड बस एप के जरिए घर बैठे बस में अपनी सीट बुक कर सके।

कंपनी अध्यक्ष भाष्करानंद भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई बैठक में महाप्रबंधक विजयपाल सिंह, संचालक अर्जुन सिंह रावत, बलराज सिंह रावत, गजे सिंह रौथाण, यशवंत नेगी, गणेश जुयाल, विपिन चंद्र, नरेंद्र नेगी, पर्यटन अधिकारी अनिल बरगली व यातायात प्रबंधक दीपक नेगी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।