son killed father after qurrel in jharkhand आपसी लड़ाई में हैवान बना बेटा, पिता को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़son killed father after qurrel in jharkhand

आपसी लड़ाई में हैवान बना बेटा, पिता को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला

  • झारखंड में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के सिमडेगा में एक युवक ने अपने पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 18 April 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on
आपसी लड़ाई में हैवान बना बेटा, पिता को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला

झारखंड में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के सिमडेगा में एक युवक ने अपने पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, किसी बात को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हुआ। विवाद के बाद बेटे ने लाठी से पिता को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान बेटे ने पिता को इतना पीटा कि इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामला सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र का है। यहां के एडेगा निवासी साहुन टोपनो और उसके पिता मनसिद्ध टोपनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद के बीच बेटे ने आपा खो दिया और पिता की लाठी डंडों से पिटाई करने लगा। पिटाई से पिता को गंभीर चोटें आईं। बाद में इलाज के लिए मानसिद्ध टोपनो को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां इलाज के दौरान मानसिद्ध ने दम तोड़ दिया। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी साहुन टोपनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।