Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice File Case Against In-Laws for Dowry Harassment in Basti
दहेज उत्पीड़न में पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज
Basti News - बस्ती में कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में पति और तीन ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने बताया कि उसकी शादी 30 जनवरी 2023 को हुई थी, लेकिन शादी के बाद ससुरालियों ने दहेज की मांग...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 19 April 2025 04:54 AM

बस्ती। कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में पति समेत तीन ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वर्तमान में कोतवाली क्षेत्र में रह रही महिला ने तहरीर में बताया है कि उनकी शादी अखिलेश प्रताप सिंह के साथ 30 जनवरी 2023 को हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद ससुरालियों ने दहेज गाड़ी आदि की मांग की। इसे पूरा न कर पाने पर मारापीटा। 31 अक्तूबर 2024 को मारपीट कर व पूरा स्त्रीधन लेकर बस्ती रोडवेज पर लाकर छोड़ दिया और चले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चिनहट, लखनऊ निवासी पति अखिलेश प्रताप सिंह, सास व ननद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।