Controversy Erupts Over PM Housing Scheme Applicants List in Shahabad पीएम आवासों की जांच को लेकर सभासदों में दो फाड़, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsControversy Erupts Over PM Housing Scheme Applicants List in Shahabad

पीएम आवासों की जांच को लेकर सभासदों में दो फाड़

Rampur News - प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 1338 आवेदकों की सूची पर विवाद खड़ा हो गया है। जांच में मात्र 190 आवेदक पात्र पाए गए, जबकि अन्य ने धांधली का आरोप लगाया। कुछ सभासदों ने जांच पर सवाल उठाया है और दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 19 April 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
पीएम आवासों की जांच को लेकर सभासदों में दो फाड़

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 1338 आवेदकों की सूची ने सभासदों में रार पैदा कर दी है। जांच के बाद पनपे विवाद ने सभासदों में दो फाड़ पैदा कर दिए। सवेरे में सभासदों ने जांच पर उंगली उठाते हुए नगर पंचायत हंगामा किया तो कुछ ही समय के बाद दूसरे गुट ने जांच पर संतुष्टी जताते हुए ईओ को पत्र सौंप दिया। हालांकि जिम्मेदार इस मामले में कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं। शाहबाद नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी चयन में खूब धांधली हुई है। अपात्रों को लाभ दिलाकर सरकारी पैसे का बंदरबांट किया गया। मुंह को खून लगा तो इस बार फिर कुछ इसी तरह की तैयारी थी। लेकिन भनक एसडीएम और ईओ को हो गई तो कई टीमें आवेदकों की सूची की जांच में लगा दी गईं। जांच में जो सामने आया वो चौंकाने वाला था। 1338 आवेदकों की सूची में सिर्फ 190 ही पात्र पाए गए। जबकि अभी करीब साढ़े तीन हजार आवेदनों की जांच बाकी है।

जांच के बाद बनाई गई 190 आवेदकों की सूची पर कई सभासदों ने आपत्ति जतानी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि राजस्व लेखपालों ने जांच की थी, उनकी जांच में संख्या सिर्फ 119 थी। लेकिन मंगलवार की रात बड़ा खेल कर 91 नाम बढ़ाए गए। उन्होंने पुन: जांच की मांग उठाई। इनमें रवि गोला, बब्लू मियां, शराफत हुसैन, मोहसिन, श्रीराम, इकरार, शिशुपाल आदि थे। बाद में सभासद जफर अली खां, नाजिया परवीन, जाजिब खां आदि ने जांच को सही करार दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।