women clashed over commission for conducting marriages police issued challan for disturbing peace शादी कराने के कमीशन को लेकर भिड़ गईं महिलाएं, पुलिस ने शांति भंग में किया चालान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़women clashed over commission for conducting marriages police issued challan for disturbing peace

शादी कराने के कमीशन को लेकर भिड़ गईं महिलाएं, पुलिस ने शांति भंग में किया चालान

  • दो नेपाली लड़कियों की शादी कराने के बाद पैसे के बंटवारे को लेकर महराजगंज और गोरखपुर के झंगहा की दो महिलाएं आपस में ​भिड़ गईं। आरोप है कि पैसा नहीं मिलने पर महराजगंज की महिला झंगहा की एक महिला की नातिन को बोलेरो से लेकर जाने लगी।

Ajay Singh संवाददाता, गोरखपुरSat, 19 April 2025 10:25 AM
share Share
Follow Us on
शादी कराने के कमीशन को लेकर भिड़ गईं महिलाएं, पुलिस ने शांति भंग में किया चालान

दो नेपाली लड़कियों की शादी कराने के बाद पैसे के बंटवारे को लेकर गुरुवार की शाम करीब 7 बजे महराजगंज और गोरखपुर के झंगहा की दो महिलाएं आपस में ​भिड़ गईं। आरोप है कि पैसा नहीं मिलने पर महराजगंज की महिला झंगहा की एक महिला की नातिन को बोलेरो से लेकर जाने लगी। सूचना पर झंगहा पुलिस ने घेराबंदी कर बोलेरो समेत सभी को पकड़ लिया। इसके बाद महराजगंज की महिला और उसके साथ दो नेपाली लड़कियों और झंगहा की महिला को थाने लेकर आई। थाने में 24 घंटे पूछताछ के बाद शुक्रवार को चारों का शांति भंग में चालान कर दिया।

झंगहा इलाके की महिला ने गुरुवार शाम सात बजे पुलिस को सूचना दी कि मेरी नातिन को कुछ लोग जबरदस्ती बोलेरो में बैठा कर ले जा रहे हैं। हरकत में आई झंगहा पुलिस ने घेरा बंदी कर झंगहा स्थित मंदिर के पास से बोलेरो को रोककर अंदर बैठी महराजगंज की महिला और उसके साथ मौजूद दो नेपाली लड़कियों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद झंगहा की महिला भी वहां पहुंची। पूछताछ शुरू हुई तो हरियाणा और राजस्थान में शादी कराने की बात सामने आई। शादी कराने वाले गिरोह का मामला लगने पर झंगहा पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू की, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। इसके अलावा दोनों महिलाओं के ​खिलाफ कोई ​शिकायत किसी थाने में नहीं मिली, जिसके बाद दोनों महिला और दोनों नेपाली युवतियों का पुलिस ने शांति भंग में चालान किया।

ये भी पढ़ें:नीली-पीली टोकन पर्ची और क्‍यू आर कोड, टोल प्‍लाजा के पास चल रहा था देह व्‍यापार

रुपए लेकर हरियाणा-राजस्थान में शादियां कराती हैं महिलाएं

रुपए लेकर हरियाणा और राजस्थान में गरीब घर की लड़कियों की शादी कराने की कई घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं। यही वजह है कि झंगहा क्षेत्र में इस घटना की दिनभर चर्चा चलती रही। सूत्रों के मुताबिक, दोनों महिलाओं का हरियाणा और राजस्थान के दलालों से संपर्क हैं। दोनों महराजगंज और गोरखपुर के ग्रामीण इलाकों के गरीब परिवार की लड़कियों को ​चिह्नित कर उनके परिवार को अच्छी शादी कराने का झांसा देती हैं। इसके बाद दलाल से मोटी रकम लेकर हरियाणा और राजस्थान में उनकी शादियां कराती हैं। नेपाल की दो लड़कियों की शादी अभी हाल ही में कराई गई थी। इसमें एक में 1.90 लाख तो दूसरी शादी में 90 हजार रुपये झंगहा की महिला के पास होने का दावा किया जा रहा था। इस पैसे में से महराजगंज की महिला अपना हिस्सा मांग रही थी, जिसको लेकर विवाद हुआ।

ये भी पढ़ें:बूढ़े शेख से शादी से इनकार पर घरवालों ने दी लड़की को सजा, पिता-मामा ने किया रेप

क्‍या बोली पुलिस

गोरखपुर के एसपी उत्‍तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि झंगहा थाने में पैसे के विवाद में कुछ महिलाओं से पूछताछ की गई। कोई साक्ष्य या ​शिकायत नहीं मिलने पर उन्हें शांति भंग में चालान कर छोड़ दिया गया।