मेंहदावल कस्बे में अतिक्रमण की वजह से आए दिन लग रहा जाम
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के मेंहदावल कस्बे में अतिक्रमण के कारण बाजारों में जाम की स्थिति गंभीर हो गई है। अंजहिया, चौक बाजार और ठाकुरद्वारा में दुकानों और ठेलों की भरमार ने यातायात को प्रभावित किया है। लोग पैदल...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल कस्बे के प्रमुख बाजार अतिक्रमण की भेंट चढ़ गए है। जिसकी वजह से अंजहिया, चौक बाजार, ठाकुरद्वारा में लग रहे जाम से निकलने के लिए लोगों को काफी देर तक जूझना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग पर दुकानों, ठेलों का सजना और सड़क पर पार्किंग बना लेना जाम का प्रमुख कारण बन रहा है। लगन का सीजन शुरू होते ही जाम की समस्या बढ़ गई है। सब कुछ जानकर भी जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं। कस्बे का अंजहिया, चौक बाजार अतिक्रमण से बदहाल है। बाजार में चार पहिया व दो पहिया वाहन लेकर गुजरना तो मुश्किल भरा है ही, पैदल चलने में लोगों की कड़ी मशक्कत करना पड़ रहा। कभी हालत ऐसे हो जा रहे हैं कि पैदल व साइकिल से निकलना मुश्किल हो रहा है। ई-रिक्शा भी बड़ी संख्या भी जाम का कारण बन रहा है। अंजहिया बाजार में सब्जी मंडी होने के कारण दूकानदार सड़क व पटरी पर दुकानें लगाए रहते हैं और सड़क पर ही खरीददार भी जमे रहते हैं। जिसकी वजह से नरसिंह गढ़ी मंदिर से फल मंडी तिराहा तक पग-पग चलना मुश्किल हो रहा है।
अवैध कब्जा सिर्फ फुटपाथ पर ही खत्म नहीं हुआ, सामान सड़क पर भी आ गया है। ठेले वाले सड़क के बीचो-बीच बैखौफ होकर सब्जी व फल बेचते हैं। विरोध करने पर झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। दो पहिया, चार पहिया वाहनों के खड़ा करने से भी जाम की समस्या हो रही है। अतिक्रमण का दायरा कम होने के बजाए बढ़ता चला जा रहा है। वहीं दूसरे प्रमुख बाजार चौक बाजार में किराने, हार्डवेयर के साथ ही फुटपाथ पर सामान फैलाकर दुकान लगाने से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। जिसकी वजह बिसाता मंडी होकर गुजरने में काफी संघर्ष करना पड़ता है।
ठाकुरद्वारा मोहल्ले का भी कमोवेश यही हाल है। पूरे दिन यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। अतिक्रमण की वजह से कस्बे के मुख्य सड़क पर चार पहिया वाहन लेकर गुजरना आफत मोल लेना हो गया है। बावजूद इसके जिम्मेदार अतिक्रमण हटाने को लेकर निष्क्रिय बने हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।