बिजनौर : दुकानदार पर फायरिंग का आरोपी बदमाश घायल, सिपाही को भी लगी गोली
Meerut News - किरतपुर में तीन दिन पहले दुकानदार को घायल करने वाले बदमाश राजन को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। नहटौर रोड पर हुई मुठभेड़ में राजन के पैर में गोली लगी और एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ। पुलिस ने राजन...

किरतपुर। तीन दिन पूर्व गांव कुम्हैड़ा में दुकानदार को तमंचे की बट मारकर घायल करने और दुकानदार पर कई फायर कर दहशत फैलाने के आरोपी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार की रात नहटौर रोड पर हनुमान धाम के पास पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी जबकि किरतपुर थाने का सिपाही सनी भी घायल हो गया। तीन दिन पूर्व गांव कुम्हैड़ा में दुकानदार कपिल कुमार की परचून की दुकान पर दो बाइक सवार युवकों ने पहुंचकर कुछ सामान खरीदा था। दोनों की दुकानदार से से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। इस पर दोनों युवकों ने तमंचे से फायर करते हुए दुकानदार को बट मारकर घायल कर दिया था। भागते समय एक युवक का मोबाइल मौके पर गिर गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की थी। घायल व्यापारी कपिल की ओर से एक आरोपी बदमाश राजन पुत्र नरपाल की पहचान करते हुए उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। राजन पर पहले भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर राजन की तलाश में छापेमारी की जा रही थी। पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात नहटौर रोड पर हनुमान धाम के पास पुलिस की राजन और उसके साथी के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें राजन के बाएं पैर में गोली लगी। मुठभेड़ में किरतपुर थाने का सिपाही सनी भी घायल हो गया। राजन के साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।