UP Roadways Manager Manoj Kumar Transferred Amid Ongoing Investigation in Prayagraj रोडवेज के आरएम का तबादला, शिकायत पर हो रही जांच, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUP Roadways Manager Manoj Kumar Transferred Amid Ongoing Investigation in Prayagraj

रोडवेज के आरएम का तबादला, शिकायत पर हो रही जांच

Prayagraj News - प्रयागराज में उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ ने आरएम मनोज कुमार त्रिवेदी की शिकायत की थी। जांच अधिकारी ने उन्हें 23 अप्रैल को बुलाया है। इसी बीच, आरएम का तबादला निगम मुख्यालय कर दिया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 19 April 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on
रोडवेज के आरएम का तबादला, शिकायत पर हो रही जांच

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ प्रयागराज क्षेत्र के पदाधिकारियों की ओर से मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) मनोज कुमार त्रिवेदी की शिकायत की गई थी। इसकी जांच चल रही है, जांच अधिकारी प्रधान प्रबंधक (एमएमटी) गौरव पांडेय ने आरएम को 23 अप्रैल को साक्ष्य सहित बुलाया है। इसबीच गुरुवार की रात आरएम का प्रयागराज से तबादला कर उन्हें निगम मुख्यालय से संबंद्ध कर दिया गया। प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर की ओर से जारी आदेश में उन्हें निगम मुख्यालय में प्रबंध (संचालन) के कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करने के आदेश दिए गए हैं। सीएम और परिवहन मंत्री से शिकायत करने वाले कर्मचारी नेता इसे आरएम के खिलाफ हुई शिकायतों की चल रही जांच से जोड़कर देख रहे हैं। नेताओं का कहना है कि जांच के कारण ही उन्हें यहां से हटा कर लखनऊ मुख्यालय संबद्ध किया गया है। इधर, प्रयागराज क्षेत्र के सर्विस मैनेजर रविंद्र कुमार सिंह को अगले आदेश तक क्षेत्रीय प्रबंधक का कार्यभार सौंपा गया है। जिन्होंने मुख्यालय का आदेश मिलने के बाद शुक्रवार को दायित्व संभाल लिया। जांच अधिकारी गौरव पांडेय ने 23 अप्रैल को आरएम पर वित्तीय सहित अन्य अनियमितता का आरोप लगाने वाले उप्र रोडवेज कर्मचारी संघ प्रयागराज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष चंद्रबली उपाध्याय और मंत्री उमाशंकर मौर्य को भी मुख्यालय बुलाया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि महाकुम्भ के लिए क्षेत्रीय कार्यशाला झूंसी के कई शेड का नवीनीकरण व यार्ड के विकास के लिए हुए कार्यों में अनियमितता की शिकायत मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री के साथ मुख्यालय में की गई थी। क्षेत्रीय प्रबंधक की तानाशाही के खिलाफ 24 सितंबर से तीन अक्तूबर 2024 तक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के परिसर में आंदोलन भी चलाया गया था। जांच अधिकारी के सामने इनके कार्यकाल के दौरान की गई अनियमितताओं के सभी साक्ष्य प्रस्तुत किए जाएंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर कार्यभार संभालने पर रविंद्र कुमार सिंह को कर्मचारियों ने बधाई दी है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व महामंत्री सत्य नारायण यादव आदि कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।