Police Detain 8 Suspected Rohingyas in Kushinagar Investigation Underway विहिप जिलाध्यक्ष ने दी रोहिंग्या की सूचना, पं. बंगाल निवासी 8 हिरासत में, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsPolice Detain 8 Suspected Rohingyas in Kushinagar Investigation Underway

विहिप जिलाध्यक्ष ने दी रोहिंग्या की सूचना, पं. बंगाल निवासी 8 हिरासत में

Kushinagar News - कुशीनगर में विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष की सूचना पर पुलिस ने जमालपुर मोहल्ले में 8 लोगों को हिरासत में लिया। ये लोग रोहिंग्या होने के संदेह में थे, लेकिन जांच में यह सभी पश्चिम बंगाल के मालदा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 19 April 2025 11:05 AM
share Share
Follow Us on
विहिप जिलाध्यक्ष ने दी रोहिंग्या की सूचना, पं. बंगाल निवासी 8 हिरासत में

कुशीनगर। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष की सूचना पर पडरौना कोतवाली पुलिस ने शहर के जमालपुर मोहल्ले में रह रहे 8 लोगों को हिरासत में लिया है। सूचना थी कि यह रोहिंग्या हैं, जबकि पुलिस की अब तक जांच में यह सभी पश्चिम बंगाल राज्य के मालदा जिले के कालिया चौक थाना क्षेत्र के निवासी पाए गए हैं। इनके संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने के आरोपों की जांच एल आई यू को सौंपी गई है। विहिप जिलाध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी ने शुक्रवार की रात अपने कार्यकर्ताओं के साथ पडरौना कोतवाली पर थाना क्षेत्र के जमालपुर मुहल्ले में बांग्लादेशी व रोहिग्यों के निवास करने व संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त होने के संबंध में सूचना दी थी। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर 8 लोगों को हिरासत में ले लिया है। एसपी कार्यालय से बताया गया कि प्रथम दृष्टया जांच में ये सभी पश्चिम बंगाल राज्य के मालदा जिले के कालिया चौक थाना क्षेत्र के निवासी पाए गए हैं। इस संबंध में स्थानीय अभिसूचना ईकाई (एलआईयू) द्वारा गहराई से जांच की जा रही है। जांचोपरान्त अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।